IPL 2024 Auction

IPL 2024: पूरी क्रिकेट जगत की निगाहें इस वक्त वर्ल्ड कप (World Cup 2023) पर टिकी हुई हैं, जिसका आयोजन भारत में हुआ है और जहां वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप 10 बेस्ट टीमें अपना बेस्ट प्रदर्शन का रही हैं। मगर आज से कुछ ही महीनों के बाद भारत में ही भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार आईपीएल का आयोजन होने वाला है। जिसका ऑक्शन इसी साल दिसंबर में होगा।

जिसमें एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है, जिसके लिए सभी की सभी टीमें 25 करोड़ तक की बोली लगाने को तैयार हो जाएंगी। जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भी बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो आईपीएल 2024 (IPL 2024) में धमाल मचाने वाला है।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप के बाद होगी IPL 2024 की नीलामी

IPL 2024 Auction

वर्ल्ड कप के बाद अगले साल अप्रैल में आईपीएल का आयोजन होने वाला है, जिससे पहले उसमें हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को लेकर बोली लगाई जाएगी। जहां ऑक्शन में आईपीएल की सभी 10 टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगा सकती हैं और इसी नीलामी में वो खिलाड़ी भी शामिल होगा जो महेंद्र सिंह धोनी से महंगा बिक सकता है। दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड टीम के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) हैं, जिनपर पैसों की बरसात हो सकती है।

रचिन रविंद्र पर हो सकती है पैसों की बरसात

बता दें कि न्यूज़ीलैंड टीम के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र का यह पहला वर्ल्ड कप है, जहां उन्होंने अब बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, जिस वजह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में वह काफी महंगे बिक सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। क्योंकि उन्होंने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है वह काबिले तारीफ है।

वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रविंद्र का प्रदर्शन

इस वर्ल्ड कप रचिन रविंद्र ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 6 पारियों में उनके बल्ले से 81.20 की औसत से कुल 406 रन निकले हैं। जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए हैं। जिस वजह से उनके ऑल राउंड प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बड़े ही आराम से सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

बताते चलें कि आईपीएल इतिहास के महंगे खिलाड़ी सैम करन हैं, जिन्हें पिछले आईपीएल पंजाब किंग्स से 18.50 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल 2023 में सीएसके ने 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बीच टीम चयन में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, चीफ सेक्रेटरी के एक फोन पर मिली इस भारतीय खिलाड़ी को जगह