Rohit Sharma and Virat Kohli

World Cup: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिसके चलते भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं और दोनों की दमदार बल्लेबाजी को देखते हुए फैंस को लग रहा है कि इस बार का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब इन्हीं में से किसी एक के नाम होगा।

मगर ऐसा नहीं होने वाला है क्योंकि 22 साल का एक युवा खिलाड़ी दोनों के मुकाबले काफी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा है और काफी तेजी से रन बना रहा है। जिस वजह से उसके जितने के आसार काफी ज्यादा हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो बल्लेबाज कौन है जो वर्ल्ड कप (World Cup) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीत सकता है।

Advertisment
Advertisment

रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी जीत सकता है अवार्ड

rachin ravindra world cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत की मेजबानी में भारत में हुआ है और भारतीय सरजमीं पर मुकाबले होने की वजह से भारतीय टीम के दोनों स्टार बल्लेबाज हर एक मुकाबले में रनों की बारिश कर रहे हैं, जिस वजह से उनके प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब जितने के आसार काफी ज्यादा दिखाई दे रहे थे। मगर अब ऐसा होना काफी मुश्किल है क्योंकि न्यूज़ीलैंड टीम का 22 वर्षीय खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब जितने की रेस में सबसे आगे चल रहा है, जो कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल से ताल्लुक रखने वाले रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) हैं।

रचिन रविंद्र के नाम हो सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब!

दरअसल, रचिन रविंद्र अभी सिर्फ 22 साल के हैं और वह लगातार एक के बाद एक मुकाबलों में अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबको हैरान कर रहे हैं। उन्होंने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 74.71 की औसत से 523 रन निकले हैं। उनकी पारी में 3 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है।

रविंद्र की बल्लेबाजी की खास बात ये है कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.39 का रहा है। यही कारण है कि आने वाले मुकाबलों में भी अगर वह अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो उनका प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब जितना तय है। हालांकि उनके अलावा कई खिलाड़ियों ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है जिस वजह से अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Advertisment
Advertisment

रोहित-विराट का World Cup में प्रदर्शन

भारतीय टीम के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के लिए यह वर्ल्ड कप काफी खास रहा है। अब तक दोनों ही बल्लेबाजों ने 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें रोहित के बल्ले से 402 तो वहीं विराट के बल्ले से 442 रन निकले हैं। इतना ही नहीं इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने 1-1 शतक भी जड़ा है।

यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भावुक हुए हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर शेयर की फैंस को रुला देने वाली पोस्ट