raeme Smith called this player, not Surya-Kohli, the world's number-1 batsman

कोहली (Kohli): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 22 जून को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। जबकि सूर्यकुमार यादव ने अबतक 2 बेहतरीन पारियां खेली है।

टी20 फॉर्मेट में कोहली (Kohli) और सूर्या के आकड़े बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते यह दोनों खिलाड़ी टी20 के बेस्ट प्लेयर माने जाते हैं। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के बीच ही साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है और कोहली-सूर्या को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को टी20 फॉर्मेट का बेस्ट बल्लेबाज बताया है।

Advertisment
Advertisment

ग्रीम स्मिथ ने Kohli-सूर्या का नहीं लिया नाम

'उससे बेहतर और भयानक कोई नहीं...' ग्रीम स्मिथ ने सूर्या-कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज 1

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ही साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने बड़ा बयान देते हुए बताया कि, अभी टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेस्ट खिलाड़ी साउथ अफ्रीका विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन हैं। उ

न्होंने क्लासेन की तारीफ की और कहा कि, “दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम सफेद गेंद का बल्लेबाज।” स्मिथ ने क्लासेन की जमकर तारीफ की। स्मिथ ने कोहली और सूर्या का नाम नहीं लिया। बता दें कि, हेनरिक क्लासेन से आकड़ें कोहली और सूर्या के अच्छे नहीं हैं। लेकिन इसके बाद भी स्मिथ ने क्लासेन का ही नाम लिया।

स्मिथ ने की जमकर तारीफ

बता दें कि, ग्रीम स्मिथ ने एक कॉलम में विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की तारीफ करते हुए लिखा कि,

Advertisment
Advertisment

“मुझे लगता है कि हेनरिक क्लासेन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम सफेद गेंद का बल्लेबाज है और उसने इसे पिछले दो वर्षों से लगातार किया है। टी20 क्रिकेट में चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी जो गेंद को मैदान के बाहर मार सकते हैं और खेल को बदल सकते हैं – यहीं पैसा है। अगर मैं फ्रेंचाइज़ियों के लिए खिलाड़ी खरीद रहा होता, तो क्लासेन उस प्रकार का खिलाड़ी होता जो मैं चाहता।”

टी20 वर्ल्ड कप रहा है खराब

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका टीम का प्रदर्शन अबतक बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते टीम सुपर 8 में अपने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। साउथ अफ्रीका अगर अपने आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल करती है तो टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में हेनरिक क्लासेन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अबतक क्लासेन 6 पारियों में 119 रन ही बना पाए हैं।

Also Read: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, तो ऐसे निकलेगा मैच का परिणाम, ये टीम सीधे कर लेगी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई