Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय आराम कर रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ समय पहले वह श्रीलंका दौरे से लौटे हैं। शेड्यूल के हिसाब से वह अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। लंबे समय बाद पृथ्वी शॉ सहित अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। वहीं चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा व विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं किन 15 खिलाड़ियों के चयन होने की संभावना है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान आमने-सामने होगी। बीसीसीआई ने इसके कार्यक्रमों की पहले ही घोषणा कर दी थी। पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। वहीं कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाला है। बता दें कि इस मैदान पर लंबे समय से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है। 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट का आगाज होने वाला है।

रोहित शर्मा के हाथों में होगी टीम की कमान

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रह सकती है। बता दें कि हिटमैन इस समय भारत की टेस्ट टीम के कैप्टन हैं। ऐसे में ये 37 वर्षीय खिलाड़ी आगामी घरेलू सीरीज में अपनी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।

पृथ्वी शॉ-अजिंक्य रहाणे की होगी वापसी

करीब तीन साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने वाले मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में दाएं हाथ के बैटर को मौका दिया जा सकता है। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भी एंट्री होने की उम्मीद है।

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन-पुजारा फिर होंगे नजरअंदाज

अनुशासनहीनता की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर ही रहेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा को भी नजरअंदाज किया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने खोज निकाला पहली ट्रॉफी जीताने वाला ऑलराउंडर, 2025 की नीलामी में 50 करोड़ तक खरीदने को तैयार