इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है और अब तो जल्द ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के बारे में पता चल जाएगा। लेकिन IPL 2024 के इस अहम पड़ाव पर ही शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली KKR को बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल बात यह है कि, टीम के इस अहम पड़ाव पर एक खिलाड़ी निजी कारणों की वजह से अपने वतन वापिस लौट चुका है। इस खबर को सुनने के बाद सभी KKR समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं।
IPL 2024 से वापिस लौटा यह खिलाड़ी

IPL 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है और इसी बीच KKR के चाहने वालों को एक बुरी खबर सुनने को मिली है। दरअसल बात यह है कि, KKR के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rehmanullah Gurbaz) टीम छोड़कर अफगानिस्तान वापिस लौट चुके हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि, गुरबाज की माँ की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और इसी वजह से इन्होंने IPL 2024 से ब्रेक लिया है और अब माँ की देखभाल कर रहे हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि, वो जल्द ही अपनी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
KKR's Afghanistan opener Rahmanullah Gurbaz has flown to Kabul due to his mother's ailing health. He is expected to join back next week.#KKRvsMI #MIvKKR #IPL2024 #IPL24 #TATAIPL2024 #TATAIPL pic.twitter.com/0qSs2E4ACy
— KolkataKnightRiders (@KKR_FanClub) May 2, 2024
IPL 2024 में नहीं मिल पाया है मौका
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को IPL 2024 में एक भी मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है। दरअसल बात यह है कि, IPL 2024 में KKR की टीम के लिए विकेटकीपिंग फिल साल्ट कर रहे हैं और इसी वजह से इन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही है। इसके अलावा अन्य 3 विदेशी खिलाड़ियों के रूप में मैनेजमेंट सुनील नारायण, आन्द्रे रसल और मिचेल स्टार्क को मौका देती है।
IPL 2024 में शानदार है KKR का प्रदर्शन
अगर बात करें IPL 2024 में KKR के प्रदर्शन की तो इस सीजन टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। IPL 2024 में टीम ने अभी तक 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार दर्ज की है और टीम के 14 अंक हो गए हैं। IPL 2024 के प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने के लिए टीम को अब आगामी मैचों में 1 जीत की दरकार है। IPL 2024 में KKR की टीम जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रही है उसे देखने के बाद कहा जा रहा है कि, टीम इस मर्तबा अपने आईपीएल इतिहास का तीसरा खिताब हासिल कर सकती है।
इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, नंबर-1 स्थान से हटा भारत, इस टीम ने खत्म की बादशाहत