रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। वह (Rahmanullah Gurbaz) अपनी तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने (Rahmanullah Gurbaz) 2019 में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।
वह (Rahmanullah Gurbaz) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने (Rahmanullah Gurbaz) अपने अब तक के करियर में कई तूफानी पारी खेली है। उन्होंने (Rahmanullah Gurbaz) अफगानिस्तान में घरेलू क्रिकेट लीग शपगीजा क्रिकेट लीग में ऐसी तूफानी पारी खेली थी जिसके चर्चे आज भी किए जाते हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज की तूफानी पारी
बात साल 2021 की है जब अफगानिस्तान में घरेलू क्रिकेट लीग शपगीजा क्रिकेट लीग खेली जा रही थी। इस दौरान हिंदुकुश स्टार्स और काबुल ईगल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz)शानदार फॉर्म में थे।
उन्होंने काबुल ईगल्स के लिए खेलते हुए अपनी तूफानी पारी का एक नमुना पेश किया था। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने महज 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने (Rahmanullah Gurbaz) 48 गेंदों पर 121 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के जड़े थे। इस धमाकेदार पारी में उनका स्टाइल रेट 250 का था।
रहमानुल्लाह गुरबाज की बदौलत काबुल ईगल्स ने जीता था मुकाबला
रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत काबुल ईग्लस ने हिंदुकुश सितारे को 9 विकेट से हराया था। दुकुश सितारे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी काबुल ईगल्स की टीम ने 13. 5 ओवर्स में ही 183 बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) रहे थे। उन्होंने शानदार 121 रनों की पारी खेली थी।
रहमानुल्लाह गुरबाज का क्रिकेट करियर
गुरबाज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 7 शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 22 साल की उम्र से पहले वनडे में 7 शतक लगाए, जो बाबर आजम से ज्यादा है। वहीं गुरबाज सबसे कम उम्र में 8 वनडे शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है। इस तरह उन्होंने सचिन (22 साल 357 दिन) और विराट कोहली (23 साल 27 दिन) को पीछे छोड़ दिया।