Rahul-Bumrah return, these 3 players including Siraj-Patidar leave, India's playing eleven declared for the fifth test

भारत-इंग्लैंड (India vs England Test Series) के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने अब तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है और अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज का पांचवां मुकाबला 7 मार्च से खेला जाना है, जिसकी प्लेइंग 11 सामने आ गई है।

उस प्लेइंग 11 में केएल राहुल (KL Rahul) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हो रही है। लेकिन उस प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के साथ 1 अन्य खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पांचवें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी।

Advertisment
Advertisment

पांचवें टेस्ट की प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव

Rahul-Bumrah return, these 3 players including Siraj-Patidar leave, India's playing eleven declared for the fifth test

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच की प्लेइंग 11 में काफी बड़ा बदलाव होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जिनमें सबसे बड़ा बदलाव केएल राहुल की वापसी से होगा, जोकि पहला टेस्ट के बाद से ही बाहर चल रहे हैं।

साथ ही जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होने वाली है, जिन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था। दोनों की वापसी से सिराज और पाटीदार के साथ ही सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी बाहर जाना पड़ सकता है। मालूम हो कि इस सीरीज में सरफराज खान ने दो मैचों में 144 रन बनाए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने 6 तो जसप्रीत बुमराह ने 17 विकेट चटकाए हैं।

सिराज-पाटीदार और सरफराज को जाना पड़ेगा बाहर!

रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी की वजह से मोहम्मद सिराज और सरफराज खान को बाहर जाना पड़ेगा। जबकि रजत पाटीदार को खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर होना पड़ेगा। पाटीदार ने अपने डेब्यू के बाद से 3 मैचों में सिर्फ 63 रन ही बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को मौका दिया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक ऐलान किया जाना अभी बाकि है। बता दें कि देवदत्त पडिक्कल ने अपने बीते 5 मैचों में 3 शतक जड़े हैं। ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है 5वें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: Free Fire Redeem Codes: 27 फरवरी 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय वर्जन के लिए कर दिया है रिलीज…सबसे पहले मुफ्त में क्लेम कर सकते हैं इमोट्स