Rahul Dravid picks team india playing 11 for india vs new zealand clash

Rahul Dravid: हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और टीम इंडिया ने लीग स्टेज में बिना कोई भी मुकाबला हारे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां उसे 15 नवंबर को न्यूज़ीलैंड टीम का सामना करना है, जिसके लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सबसे खतरनाक प्लेइंग 11 चुन ली है। जिसमें 3 ओपनर और 4 स्पिनर को मौका दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कीवियों के खिलाफ जो प्लेइंग 11 चुनी है, उसमें किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

धोनी का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं Rahul Dravid!

Rahul Dravid

Advertisment
Advertisment

दरअसल, साल 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिस मुकाबले में किवी खिलाड़ियों ने एम एस धोनी (MS Dhoni) को रन आउट करके सभी भारतीयों का दिल तोड़ दिया था। जिसका बदला लेने के लिए रोहित शर्मा की अगवाई में भारतीय टीम 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी। उस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्लेइंग 11 का चयन कर लिया है।

द्रविड़ ने चुनी भारत की सबसे खतरनाक प्लेइंग 11!

हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि सेमीफाइनल या फाइनल किसी भी मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) लगातार जिस प्लेइंग 11 के साथ खेलते आ रही है उसी के साथ आगे भी खेलते रहेगी।

मगर इस प्लेइंग 11 में चार नए स्पिनरों की एंट्री हो गई है जो कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने रविवार नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और साथ ही विकेट भी चटकाया था।

साथ ही इस टीम में गिल, रोहित और राहुल के रूप में तीन ओपनर भी शामिल हैं। हालांकि मौजूदा समय में रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी गिल को सौंपी गई है। बता दें कि बल्लेबाजों से गेंदबाजी करने के पीछे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बहुत बड़ा हाथ है, क्योंकि कई मौकों पर टीम इंडिया गेंदबाजी की वजह से हारी है। ऐसे में ज्यादा गेंदबाजों के ऑप्शन के साथ उतरने पर टीम इंडिया को काफी फायदा हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें : सेमीफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा के चहेते खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में हुई वापसी