Team India: भारतीय टीम को अगले महीने दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिस दौरे का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। मगर इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया गया है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) दोनों जाने वाले हैं।
मगर इस दौरान हेड कोच की जिम्मेदारी किसी एक को मिलेगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच होने वाला है।
अफ्रीका दौरे पर जायेंगे लक्ष्मण और द्रविड़ दोनों!
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिस दौरे का आगाज 10 दिसंबर को होगा। इस दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ बतौर हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ दोनों जाने वाले हैं। मगर इस दौरान हेड कोच की भूमिका में द्रविड़ ही होने वाले हैं, जिसका ऐलान खुद बीसीसीआई (BCCI) ने किया है।
BCCI ने किया ऐलान राहुल द्रविड़ होंगे Team India के हेड कोच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ दोनों जाने वाले हैं। मगर इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन बुधवार को बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया की राहुल द्रविड़ अपने करार को बढ़ाने के लिए तैयार हो गए हैं, जिसके चलते साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें ही बतौर हेड कोच टीम के साथ भेजा जाएगा। ऐसे में लक्ष्मण को बैकअप के तौर पर भेजा जा सकता है। लेकिन इस बार में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
इस दिन होगा टीम का ऐलान
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर को अपना पहला मैच खेलना है, जिस वजह से बीसीसीआई करीब हप्ता भर पहले ही टीम का ऐलान कर देगी। ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान करीब 3 या 4 तारीख में किया जा सकता है। ऐसे में अब देखना होगा की टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह नहीं मिलने वाली है।