Rahul Dravid Head Coach

Rahul Dravid: भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के भारतीय टीम में दिन पुरे हो गए हैं, जिस वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद उनकी छुट्टी करने का फैसला किया है और उनकी जगह टीम की जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के जिगरी यार को सौंपी जा रही है।

तो आइए जानते हैं कि आखिर अचानक बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को किस वजह से हेड कोच पद से हटाने का फैसला किया है और उनकी जगह किस खिलाड़ी को अगला हेड कोच बनाया जा रहा है।

Rahul Dravid की वर्ल्ड कप के बाद टीम से छुट्टी

Rahul Dravid Head Coach

दरअसल, भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साल 2021 में भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। जिस दौरान उन्होंने बीसीसीआई से 2 साल का कॉन्ट्रेक्ट किया था। जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म होने वाला है। ऐसे में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होते ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन अगर उनकी कोचिंग में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहती है तो उन्हें आगे भी कोच बनाए रखा जा सकता है। लेकिन अभी उस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

द्रविड़ की कोचिंग में हालिया समय ने भारतीय टीम का फॉर्म काफी शानदार रहा है। पहले तो टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की और अब वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने के बेहद करीब पहुंच गई है। हालांकि ये तो देखने वाली बात होगी की भारतीय टीम का बाकि बचे मैचों में कैसा प्रदर्शन रहेगा। ऐसे में राहुल के बाद जिस खिलाड़ी को भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वो कोई और नहीं बल्कि NCA के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) हैं।

वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे अगले हेड कोच

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद जिस खिलाड़ी को भारतीय टीम का अगला हेड कोच बनाया जाएगा वो कोई और नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण हैं, जिन्हें अच्छी खासी कोचिंग का अनुभव है। हाल ही में उन्होंने अपनी कोचिंग में भारत को एशियाई खेलों में गोल्ड मैडल जिताया था।

जिस वजह से बीसीसीआई ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में उन्हें हेड कोच बनाने का फैसला किया है। अब देखना होगा कि वहां टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन दिखाती है। लेकिन साथ ही आपको बता दें कि बीसीसआई ने अभी तक राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ मैच से भी बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रिप्लेसमेंट का भी ऐलान