राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid): भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की उलटी गिनती शुरू हो गई है क्योंकि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के साथ ही हेड कोच के पद से हटा दिया जाएगा। ऐसे में उनकी जगह किसको अगला हेड कोच बनाया जाएगा। यह सबसे बड़ा सवाल है। इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन बन सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारतीय टीम के हेड कोच बनने की रेस में किन-किन खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
Rahul Dravid का कटेगा पत्ता
दरअसल, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को साल 2021 में भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था, जिस दौरान उनके साथ बीसीआई ने 2 सालों का कॉन्ट्रैक्ट किया था। और अब वर्ल्ड कप के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है, जिस वजह से उन्हें हेड कोच पद से हटाया जा सकता है। लेकिन अगर उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया तो उन्हें आगे भी हेड कोच पद से नहीं हटाया जाएगा और उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया जाएगा।
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन
हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन मौजूदा समय में काफी शानदार रहा है। पहले भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की और अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप में एक के बाद एक सभी टीमों को मात देते हुए आगे बढ़ रही है। जिसको देखकर ऐसा लग रहा है मानो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर भारत का ही कब्ज़ा होने वाला है।
हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इन सब चीजों को हटाकर आइए उन सभी दिग्गजों के बारे में जानते हैं, जो आने वाले समय में हेड कोच की भूमिका निभा सकते हैं।
द्रविड़ के बाद ये 5 दिग्गज बन सकते हैं हेड कोच
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के हेड कोच के पद से हटाए जाने के बाद जो खिलाड़ी इस भूमिका को निभा सकते हैं उनमें सबसे पहला नाम वीवीएस लक्ष्मण का है, जो NCA के प्रमुख हैं और साथ ही उनकी कोचिंग में हाल ही में भारतीय टीम ने एशियाई खेलों में गोल्ड मैडल जीता था। इस लिस्ट के दूसरे खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने काफी लम्बे अरसे तक भारतीय टीम के लिए खेला है और साथ ही वह अपनी क्रिकेट अकेडमी भी चलाते हैं, जिस वजह से वह लगातार क्रिकेट और कोचिंग से जुड़े हुए हैं।
इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली तीसरे स्थान पर हैं और वह भी रेस में आगे चल रहे हैं। मगर इस लिस्ट के चौथे खिलाड़ी फैंस के सबसे चहिते और भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिनके अगले हेड कोच बनने के आसार काफी ज्यादा हैं। साथ ही इस रेस में पांचवे नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी हैं। जो द्रविड़ के बाद अगले कोच बन सकते हैं।