राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह ही अब लगभग सभी देशों में T20 लीग खेली जाती है। बता दे कि, इंटरनेशनल लीग T20 का दूसरा सीजन 19 जनवरी से यूएई में खेला जाना है। ILT20 का यह दूसरा सीजन होगा पहले सीजन में गल्फ जॉइंट्स की टीम ने खिताब जीतकर इतिहास रचा था।
लेकिन ILT20 शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्योंकि, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के खास दोस्त को दुबई कैपिटल (Dubai Capitals) की टीम ने अपना हेड कोच बनाया है।
इस दिग्गज को बनाया कैपिटल्स टीम ने कोच
ILT20 के दूसरे सीजन से पहले दुबई कैपिटल्स की टीम ने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हेमंग बदानी को अपना कोच नियुक्त किया है। हेमंग बदानी और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एक अच्छे दोस्त माने जाते हैं। जबकि हेमंग बदानी को आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से देखा गया और उन्होंने फील्डिंग कोच के रूप में हैदराबाद की टीम में काम किया था। लेकिन अब मिल ILT20 2024 में हेमंग बदानी एक मुख्य कोच के रूप में दिल्ली कैपिटल्स टीम की नेतृत्व करेंगे।
𝙎𝙪𝙘𝙘𝙚𝙨𝙨 🤝 𝘿𝙞𝙨𝙘𝙞𝙥𝙡𝙞𝙣𝙚 🤝 𝘼𝙢𝙗𝙞𝙩𝙞𝙤𝙣 ✨
We are thrilled to announce Hemang Badani as our Head Coach for #DPWorldILT20 Season 2️⃣ 💪#SoarHighDubai #WeAreCapitals | @hemangkbadani pic.twitter.com/zetLvAhQVB
— Dubai Capitals (@Dubai_Capitals) January 2, 2024
हेमंग बदानी का इंटरनेशनल करियर
बात करें अगर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हेमंग बदानी के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 94 रन बनाए हैं। हेमंग बदानी को टेस्ट क्रिकेट में खेलने का उतना मौका नहीं मिला। लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के लिए 40 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें 33 की औसत से 867 बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाया है।
जबकि हेमंग बदानी वनडे में नौ पारियों में तीन विकेट भी चटकाने में कामयाब रहे थे। बता दें कि, हेमंग बदानी का टेस्ट डेब्यू भारत के लिए साल 2001 में हुआ था। जबकि वनडे में उन्होंने साल 2000 में डेब्यू किया था।
रोहित-कोहली के लिए बन सकते हैं विलेन
ILT20 2024 में दिल्ली दुबई कैपिटल के हेड कोच चुने गए हेमंग बदानी भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए परेशानी का सबक बन सकते हैं। बता दें कि, दुबई कैपिटल्स टीम की कप्तानी डेविड वार्नर करते हैं और भारतीय टीम को साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके चलते हेमंग बदानी भारतीय टीम के इन स्टार खिलाड़ियों की कुछ कमजोरी अपने कप्तान डेविड वार्नर से शेयर कर सकते हैं।