Rahul went unsold in the auction, will not play IPL 2024 now, even Lucknow Super Giant did not express confidence

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया गया. यह पहला मौका था जब आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) का आयोजन देश के बाहर हुआ था. आईपीएल ऑक्शन 2024 में 72 खिलाड़ियों के नाम पर अलग- अलग आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने अपनी टीम स्क्वाड में शामिल किया.

आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL 2024) में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को अपने टीम स्क्वाड में शामिल करने के लिए फ्रैंचाइज़ी ने उनके नाम पर करोड़ो की बोली लगाई लेकिन इसी दौरान आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान जब राहुल का नाम आया तो किसी भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली नहीं लगाई. जिसके चलते आईपीएल ऑक्शन 2024 के बाद राहुल अनसोल्ड रहे.

Advertisment
Advertisment

राहुल बुद्धि को नहीं मिला कोई ख़रीददार

Rahul Buddhi

आईपीएल (IPL) ऑक्शन 2024 में जब हैदराबाद से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले राहुल बुद्धि (Rahul Buddhi) के नाम आया तो उनको अपनी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी में शामिल करने के लिए किसी भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने उन पर बोली नहीं लगाई. जिसके चलते 19 दिसंबर को हुए आईपीएल ऑक्शन में राहुल बुद्धि अनसोल्ड रहे.

घरेलू क्रिकेट में राहुल बुद्धि के आंकड़ों की बात करें तो हैदरबाद (Hyderabad) से खेलते हुए उन्होंने अपने करियर में 5 फर्स्ट क्लास मैच, 19 लिस्ट ए मुक़ाबले और 26 टी20 मुक़ाबले खेले है. राहुल बुद्धि (Rahul Buddhi) पेशे से एक बल्लेबाज़ है जो समय आने पर अपनी टीम के लिए कुछ ओवर की गेंदबाज़ी कर पाने में भी सक्षम है.

मुंबई इंडियंस की टीम का रह चूके है हिस्सा

Rahul Buddhi

Advertisment
Advertisment

26 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज़ राहुल बुद्धि आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टीम स्क्वाड में शामिल थे. मुंबई इंडियंस ने राहुल बुद्धि को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में अपनी टीम में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर शामिल किया था लेकिन राहुल बुद्धि को आईपीएल 2023 के सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कोई भी मुक़ाबले खेलने को नहीं मिला.

जिसके चलते मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के आयोजन होने से पहले ही राहुल बुद्धि को रिलीज़ कर दिया था. जिसके चलते जब आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) में राहुल बुद्धि का नाम आया तो किसी भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें अपने टीम स्क्वाड में शामिल करने के बोली नहीं लगाई.

यह भी पढ़ें: कोहली के इशारे पर तैयार हुई RCB की प्लेइंग 11, 4 ट्रॉफी हरवाने वाले खिलाड़ियों को मौका, तो मैच विनर्स हुए नजरंदाज