Posted inक्रिकेट (Cricket)

W,W,W,W,W….. विकेटों की बारिश, विरोधी टीम 22 रन में लुढ़की, Australia ने रचा अनोखा रिकॉर्ड

W,W,W,W,W..... विकेटों की बारिश, विरोधी टीम 22 रन में लुढ़की, Australia ने रचा अनोखा रिकॉर्ड

Australia Unique Record: क्रिकेट जगत में अगर सबसे खतरनाक टीम कोई मानी जाती है, तो वो ऑस्ट्रेलिया है। भले ही उसके तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी ज्यादातर विरोधियों में इस टीम का खौफ है। पुरुष टीम हो या महिला, या फिर अंडर-19 हर लेवल पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इसी दबदबे का शिकार 2004 में स्कॉटलैंड की टीम हो गई थी, जिसे कंगारू गेंदबाजों ने मामूली स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था और एक शर्मनाक रिकॉर्ड उसके नाम दर्ज करा दिया था।

Australia के आगे बेबस स्कॉटलैंड को करना पड़ा सरेंडर

 W,W,W,W,W..... विकेटों की बारिश, विरोधी टीम 22 रन में लुढ़की, Australia ने रचा अनोखा रिकॉर्ड

दरअसल, साल 2004 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के प्लेट ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का सामना स्कॉटलैंड से हुआ। इस मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन फिर जो हुआ, उसकी कल्पना तो उसने अपने बुरे सपने में भी नहीं की होगी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जूझते नजर आए और एक के बाद एक आउट होते गए।

स्कॉटलैंड की पारी 22.3 ओवर तक चली लेकिन टीम अपने सभी विकेट गंवाकर सिर्फ 22 रन ही बना पाई। इन 22 रन में 10 रन एक्स्ट्रा के शामिल थे, नहीं तो स्कॉटलैंड का स्कोर और भी कम हो सकता था। ऑस्ट्रेलिया ने 23 रन के टारगेट को 3.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया और मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। कप्तान टिम पेन 2 और थियो डोरोपोलोस 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

स्कॉटलैंड के एक भी बल्लेबाज ने नहीं बनाया डबल डिजिट स्कोर

स्कॉटलैंड की पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाजों के कहर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुंचा, वहीं 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। स्कॉटलैंड की तरफ से इयान यंग और सीन वीररत्ना ने सर्वाधिक 5-5 रन बनाए।

वहीं, दो बल्लेबाजों ने 1-1 रन बनाया। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 0 से आगे नहीं बढ़ पाया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए गेंदबाजी में गैरी पुटलैंड और कैमरन हैकेट ने सर्वाधिक 4-4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, स्टीव ओ’कीफ को भी 2 विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कारण स्कॉटलैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने स्कॉटलैंड ने अपनी पारी में सिर्फ 22 रन बनाकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उसके नाम यूथ ODI इतिहास का सबसे छोटा टोटल दर्ज हो गया। इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम दर्ज था, जिसने 2003 में भारत के खिलाफ 14.5 ओवर में ऑल आउट होकर 34 रन बनाए थे।

यूथ वनडे इतिहास में सबसे छोटा टोटल बनाने के मामले में कनाडा तीसरे स्थान पर है। कनाडा ने 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28.4 ओवर में ऑल होकर 43 का स्कोर बनाया था। चौथे स्थान पर जापान है, जिसने 2020 में भारत के खिलाफ 22.5 ओवर में ऑल आउट होकर 41 का स्कोर बनाया था। पांचवें स्थान पर बांग्लादेश मौजूद हैं, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में 11.4 ओवर में ही 41 के स्कोर पर ढेर कर दिया था।

यूथ वनडे में पारी के 5 सबसे छोटे टोटल बनाने वाली टीमों की लिस्ट

टीम रन ओवर विपक्षी टीम स्थान तारीख
स्कॉटलैंड अंडर-19 22 22.3 ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 चटगांव 22 फरवरी 2004
बांग्लादेश अंडर-19 34 14.5 भारत अंडर-19 लाहौर 4 नवंबर 2003
कनाडा अंडर-19 41 28.4 दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 ऑकलैंड 25 जनवरी 2002
जापान अंडर-19 41 22.5 भारत अंडर-19 ब्लोमफॉन्टेन 21 जनवरी 2020
बांग्लादेश अंडर-19 41 11.4 दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 कुआलालंपुर 24 फरवरी 2008

FAQs

ऑस्ट्रेलिया के कहर के कारण स्कॉटलैंड ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया?
ऑस्ट्रेलिया के कहर के कारण स्कॉटलैंड ने यूथ वनडे में सबसे छोटे टोटल का रिकॉर्ड बनाया।
स्कॉटलैंड की पारी में कितने बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए?
स्कॉटलैंड की पारी में 7 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए।

यह भी पढ़ें: आने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, 14 साल के नन्हे वैभव सूर्यवंशी को भी मौका, जितेश-अभिषेक को भी जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!