Joe Root
Joe Root

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने IPL 2024 में भाग नहीं लेने का फैसला किया गया है और उन्होंने यह फैसला आईपीएल रिटेन्शन से ठीक पहले लिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, जो रूट ने आईपीएल 2023 में अपना पदार्पण किया है और उस नीलामी में उन्हें राजस्थान की टीम के द्वारा एक करोड़ करोड़ रुपए की बेस प्राइज़ में खरीदा गया था।

जो रूट (Joe Root) आमतौर पर टी 20 क्रिकेट खेलते हुए कम ही दिखाई देते हैं और इसी वजह से जब ये आईपीएल की नीलामी आए थे तो सभी लोग हैरान हो गए थे कि, एक टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ने आखिरकार किस वजह से यह फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

अब जब यह खबर आई है कि, जो रूट ने आईपीएल 2024 में भाग नहीं लेने का फैसला किया है तब भी यही सवाल खड़े हो रहे हैं कि, अब किस कारणवश उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। जो रूट के रिटेन्शन संबंधित खबर को राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है और खास संदेश भी दिया है।

कुमार संगकारा ने दिया Joe Root को खास संदेश

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा (Kumar Sangkara) ने जो रूट (Joe Root) के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा,

“जब हमारी मैनेजमेंट खिलाड़ियों के रिटेन्शन से संबंधित प्लानिंग कर रहे थे उसी बीच हमें खबर मिली कि, जो रूट (Joe Root) अपना नाम वापस ले लिया है। हम और हमारी पूरी मैनेजमेंट जो रूट के इस फैसले का स्वागत करते हैं और आगामी भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कम समय अंतराल के अंदर ही खुद को टीम के अनुसार ढाल लिया था और ड्रेसिंग रूम के माहौल को भी वो पॉजिटिव रखने की कोशिश करते थे।”

Joe Root ने युवा खिलाड़ियों को किया ग्रूम

राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,

“भले ही जो रूट (Joe Root) कम समय के लिए टीम से जुड़े थे लेकिन उन्होंने टीम के सभी युवा खिलाड़ियों को खास ट्रेनिंग दी है और युवा खिलाड़ियों ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि, जो रूट की सलाह से उनके प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है।”

इन 6 खिलाड़ियों को भी मैनेजमेंट ने किया बाहर

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स आगामी कुछ दिनों के अंदर कुणाल राठोर, आकाश वशिष्ठ, ऑबेड मैकॉय, मुरूगन अश्विन, केएम आसिफ और केसी करियप्पा जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड से रिलीज कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया छोड़ अब इस IPL टीम के कोच बने राहुल द्रविड़, पहली बार टीम को बनाएंगे चैंपियन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...