IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की टीम का सफर प्लेऑफ़ तक रहा और टीम एक बार फिर से टूर्नामेंट जीतने से एक कदम पीछे रह गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस पूरे ही सत्र में बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन इन्होंने पिछले कुछ मैचों में खराब खेला और इसी वजह से टीम को एलिमनेटर खेलना पड़ा था।
लेकिन अब कहा जा रहा है कि, आईपीएल के आगामी सत्र को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की मैनेजमेंट अपने कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) मैनेजमेंट यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को बाहर कर सकती है।
Rajsthan Royals कर सकती है जायसवाल और युजवेन्द्र चहल को बाहर
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है और इस टूर्नामेंट में इनका सफर ग्रुप स्टेज के तीसरे पायदान तक रहा और टीम को एलिमनेटर और क्वालीफायर-2 जैसे मैचों में भाग लेना पड़ा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट आगामी सत्र में अपने बेहतरीन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से इन्हें बाहर करने के बारे में विचार किया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार रहा दोनों का प्रदर्शन
अगर बात करें राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के इस सत्र में प्रदर्शन की तो इन्होंने इस सत्र में प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। इस सत्र में खेलते हुए जायसवाल ने 15 मैचों की 14 पारियों में 31.07 की औसत और 155.91 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें युजवेन्द्र चहल के प्रदर्शन की तो इस सत्र इन्होंने खेलते हुए 15 मैचों की 14 पारियों में 30.33 की औसत और 9.41 के स्ट्राइक रेट से 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं Rajsthan Royals से बाहर
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की मैनेजमेंट आगामी सत्र से पहले अपनी टीम के 8 अन्य खिलाड़ियों को भी बाहर कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट शुभम दुबे, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जूरेल, टॉम कॉलहर कैडमोर, आबिद मुश्ताक, केशव महाराज, तनुष कोटियन और रोमन पॉवेल जैसे खिलाड़ियों को बाहर करते हुए दिखाई दे सकती है।
इसे भी पढ़ें – पहली बार होगा ऐसा अजीबोगरीब कारनामा, टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 8 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलिया, वजह चौंकाने वाली