Posted inक्रिकेट (Cricket)

इधर कोलकाता टेस्ट हारा भारत, उधर बोर्ड ने पूरा कोचिंग स्टाफ किया चेंज, नए कोचों का हुआ अधिकारिक ऐलान

इधर कोलकाता टेस्ट हारा भारत, उधर बोर्ड ने पूरा Coaching Staff किया चेंज, नए कोचों का हुआ अधिकारिक ऐलान

New Coaching Staff Announced: जब टीम खराब प्रदर्शन करती है तो सबसे पहले गाज कोचिंग स्टाफ पर गिरती है। कुछ ऐसा ही टीम इंडिया की कोलकाता टेस्ट में हार के बाद हुआ है। जहां बोर्ड ने नए हेड कोच के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल अन्य सदस्यों में भी बदलाव किया है।

भारत को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 रनों से हार झेलनी पड़ी और 24 घंटे में ही नए कोचिंग स्टाफ (Coaching Staff) का ऐलान हो गया। चलिए आपको बताते हैं कि पूरी खबर क्या है।

कोलकाता टेस्ट में हार के बाद, इस टीम का Coaching Staff हुआ चेंज

इधर कोलकाता टेस्ट हारा भारत, उधर बोर्ड ने पूरा Coaching Staff किया चेंज, नए कोचों का हुआ अधिकारिक ऐलान

आप सोच रहे होंगे कि कोलकाता टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ (Coaching Staff) चेंज हुआ होगा लेकिन ऐसा नहीं है। यह बदलाव आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान ने किया है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने हेड कोच राहुल द्रविड़ से आईपीएल 2025 के समाप्त होने के कुछ समय बाद अपना नाता तोड़ लिया था। इसी वजह से उसे नए हेड कोच की तलाश थी।

अब कोलकाता टेस्ट के समापन के अगले दिन ही राजस्थान रॉयल्स ने अपने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है और एक दिग्गज को यह जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, कोचिंग स्टाफ (Coaching Staff) में भी कुछ फेरबदल किए हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंकाई दिग्गज को बनाया अपना हेड कोच

आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने उम्मीद के मुताबिक श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। इसकी संभावना पहले ही जताई जा रही थी, वहीं अब फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है। संगकारा अब दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, क्योंकि वो पहले ही टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट थे और अब कोच भी बना दिए गए हैं।

कुमार संगकारा के लिए यह राजस्थान रॉयल्स के लिए हेड कोच की भूमिका नई नहीं होगी, क्योंकि वो पहले भी 2021 से 2024 तक हेड कोच रह चुके हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला और टीम ने आईपीएल 2022 का फाइनल खेला, जबकि 2024 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया। अब एक बार फिर से राजस्थान को संगकारा से टीम को सफलता दिलाने की उम्मीद होगी।

राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ (Coaching Staff) में संगकारा के अलावा भी कई बड़े नाम शामिल

आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपने कोचिंग स्टाफ (Coaching Staff) को मजबूत किया है। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का प्रमोशन हुआ है और अब उन्हें मुख्य सहायक कोच बना दिया गया है।

वहीं, न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को गेंदबाजी कोच के रूप में बरकरार रखा गया है। जबकि ट्रेवर पेनी और सिड लाहिड़ी क्रमशः सहायक कोच और प्रदर्शन कोच बने रहेंगे।

नए कप्तान की राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी तलाश

राजस्थान रॉयल्स ने अपना कोचिंग स्टाफ पूरा कर लिया है और अब उसकी नजर आईपीएल 2026 के लिए कप्तान तलाशने पर होगी। दरअसल, पिछले कई सीजन से कमान संभालने वाला संजू सैमसन को ट्रेड कर दिया गया है और अब वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स में आ गए हैं।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा को राजस्थान का नया कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने टीम में आने के लिए कप्तानी की मांग की थी। हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में देखना होगा कि जड्डू को कमान सौंपी जाती है या फिर यशस्वी जायसवाल और रियान पराग में से किसी को कप्तान बनाया जाएगा।

FAQs

राजस्थान रॉयल्स ने अपना नया हेड कोच किसे बनाया है?
राजस्थान रॉयल्स ने अपना नया हेड कोच कुमार संगाकारा को बनाया है।
RR के कोचिंग स्टाफ में कुमार संगकारा के अलावा कौन-कौन शामिल है?
RR के कोचिंग स्टाफ में कुमार संगकारा के अलावा विक्रम राठौर, शेन बॉन्ड, ट्रेवर पेनी और सिड लाहिड़ी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को 440 वोल्ट का झटका, चोट के चलते 5 स्टार खिलाड़ी अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!