Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson): इन दिनों पूरी दुनिया में क्रिकेट वर्ल्डकप (World Cup) का खुमार छाया हुआ है और इसके कुछ समय के बाद आईपीएल (IPL) की धूम मचने वाली है। हाल ही मे खबर आई है कि, बीसीसीआई ने मध्य दिसंबर में आईपीएल की नीलामी कराने का फैसला किया है। इसके साथ ही आईपीएल फ्रेंचाईजियों में भी अब जल्द ही उठा पटक का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

इस बार भी आईपीएल (IPL) में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कई सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि, कुछ टीमें अपने कप्तानों को बदल सकती हैं और इसके साथ ही कुछ अपने कप्तानों को हटा सकती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो गई है और उस खबर में यह दावा किया जा रहा है कि, राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) ने अपने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम की कप्तानी से हटा दिया है और उनके जगह पर एक नए खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया है।

संजू सैमसन नहीं होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान!

Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का प्रमुख हिस्सा हैं और इसके साथ ही वो अपनी टीम के कप्तान भी हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर कप्तान संजू सैमसन का प्रदर्शन बहुत ही शानदार था और उनकी कप्तानी के अंदर टीम ने कई मर्तबा प्ले ऑफ के लिए क्वालिफ़ाई किया है और साल 2021 के आईपीएल में राजस्थान की टीम रनर अप रही।

इसके अलावा भी बतौर बल्लेबाज भी संजू सैमसन (Sanju Samson) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम के लिए हाइएस्ट रन गेटर में से एक हैं। टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी ये आज तक टीम को ट्रॉफी जिताने में लगातार असफल हुए हैं, इसी बात को आधार बनाकर मैनेजमेंट संजू सैमसन को कप्तान के पद से हटा सकती है।

रियान पराग को बनाया जा सकता है कप्तान

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स अपनी टीम के अगले कप्तान के रूप में रियान पराग (Riyan Parag) को चुन सकती है, रियान पराग पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स की टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए रियान पराग ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वो यहाँ पर एक मैच फिनिशर की भूमिका को निभाते हैं।

रियान पराग इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम की टीम का अहम हिस्सा हैं और वो टीम की कप्तानी कर रहे हैं। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं और वो टूर्नामेंट के हाइएस्ट रन गेटर हैं।

इसे भी पढ़ें – श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, रोहित-कोहली और बुमराह को आराम, केएल राहुल कप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...