Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 को लेकर अन्य टीमों की तरह राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। दरअसल इस टीम ने मेगा ऑक्शन को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है। किस खिलाड़ी को रिटेन करना है, व किन्हें बाहर का रास्ता दिखाना है, राजस्थान ने यह तय कर लिया है।
बता दें कि पिछले सीजन में इस टीम की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन के अलावा धाकड़ ओपनर जॉस बटलर को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) दुबारा अपने साथ जोड़ेगी। वहीं ओपनर यशस्वी जयसवाल व विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग को रिलीज करने वाली है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
इन प्लेयर्स को रिटेन करेगी Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पिछले कुछ सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि यह टीम खिताब नहीं जीत सकी है। लीग स्टेज में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वह प्लेऑफ तक तो पहुंच जाती है, मगर ट्रॉफी जीतने से महरूम रह जाती है। ऐसे में उन्हें अपनी गलतियों से सबक लेना होगा। अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है।
ऐसे में सभी टीमों के पास केवल 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की इजाजत होगी। ऐसे में राजस्थान अपने कुछ स्टार क्रिकेटरों जैसे- विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, विस्फोटक बैटर जॉस बटलर, घातक पेसर ट्रेंट बोल्ट, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑफ स्पिनर आर अश्विन को रिटेन करने वाली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडिया जारी किया है। इसमें केवल इन्हीं 5 प्लेयर्स को दिखाया गया है।
ये खिलाड़ी होंगे फ्रेंचाइजी से बाहर
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जो वीडियो साझा किया उसमें यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, नांद्रे बर्गर, संदीप शर्मा आदि खिलाड़ी शामिल नहीं थे।
ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर ये कयास लगा रहे हैं कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, विस्फोटक बैटर जॉस बटलर, घातक पेसर ट्रेंट बोल्ट, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑफ स्पिनर आर अश्विन को छोड़ यह टीम किसी को भी रिटेन नहीं करने वाली है। बता दें कि इस साल के आखिर में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, तो ईशान किशन की वापसी, 19 तारीख से टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!