Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4,4….रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, 14 गेंदों में ठोके 66 रन, एक साथ लगा डाले 5 छक्के

rajat patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar): आईपीएल 2024 (IPL 2024) की आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अपनी दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए इतिहास रच दिया है।

उन्होंने मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए नागालैंड के खिलाफ काफी कम गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और अपनी टीम को एकतरफ़ा जीत दिलाई। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके पारी की जमकर तारीफ की जा रही है। तो आइए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के उस पारी के बारे में और अच्छे से जानते हैं।

Rajat Patidar ने दिखाया विजय हजारे ट्रॉफी में जलवा

rajat patidar

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए नागालैंड के खिलाफ मात्र 27 गेंदों में 70 रन की पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया है। उनकी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। जिस वजह से उनकी टीम ने नागालैंड के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर ली। पाटीदार की इस दमदार पारी को देखने के बाद से ही सभी फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।

नागालैंड के खिलाफ रजत पाटीदार ने ढाया कहर

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) के मैच नंबर 27 में नागालैंड के खिलाफ चेस करते हुए रजत पाटीदार ने मात्र 27 गेंदों में 70 रन की पारी खेलकर करोड़ो आरसीबी (RCB) फैंस का दिल जीत लिया। उनकी इस पारी की खास बात ये थी की उन्होंने वनडे क्रिकेट में टी20 जैसी बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 5 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत मध्य प्रदेश ने 9 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

मध्य प्रदेश बनाम नागालैंड मुकाबले का हाल

मध्य प्रदेश और नागालैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम 41 ओवरों में सिर्फ 132 रन पर ही सिमट गई, जिसके बाद मध्य प्रदेश ने बड़े ही आसानी ने 9.5 ओवर्स में 9 विकेट रहते 133 रन बनाकर टारगेट चेस कर लिया। इस दौरान सिर्फ रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को 70 के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें: एक ही खिलाड़ी पर आया काव्या, प्रीति और नीता का दिल, तीनों किसी भी कीमत पर खरीदने को तैयार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!