Rajat Patidar: भारतीय क्रिकेट टीम के नये-नवेले हेड कोच (Head Coach) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रींलका दौरे (SL Tour) से टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों टी20आई सीरीज (T20I Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलनी है।इस सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका दे सकते हैं।
Rajat Patidar को डेब्यू का मौका दे सकते हैं Gautam Gambhir

रजत पाटीदार इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। इस सीजन रजत पाटीदार ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है और इस सीजन में पाटीदार ने 15 मैचों 30 से अधिक की औसत से 177 से अधिक स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए हैं। रजत पाटीदार ने इस सीजन में एक शतक और पांच फिफ्टी जड़ी है और इसके साथ ही उन्होंने 57 छक्के और 51 चौके लगाए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज में रजत पाटीदार को मौका दे सकते हैं।
स्पिनर्स को शानदार तरीके से खेलते हैं Rajat Patidar
रजत पाटीदार स्पिनर्स को शानदार तरीके से खेलते हैं। लेग स्पिनर्स के खिलाफ रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में 277 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इससे भी खास बात यह है कि रजत पाटीदार पिछले कई सीजन से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2022 में रजत पाटीदार ने 8 मैचों में 55 से अधिक की बल्लेबाजी औसत से 152 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है 303 रन बनाया था। आईपीएल 2022 में उन्होंने 112 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
27 जुलाई शुरू होगी सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर टी20आई सीरीज का पहला मैच खेलेगी। वहीं, दूसरा मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा और तीसरा मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त और दूसरा मैच चार जुलाई और तीसरा और आखिरी मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज से टी20 विश्व कप के बाद से छुट्टियां बीता रहे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। हीं, वनडे विश्व कप के बाद से एड़ी की चोट की वजह से टीम से बाहर मोहम्मद शमी की भी वापसी हो सकती है।