murugan ashwin released from rr during world cup

World Cup: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है और भारतीय टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ है। टीम इंडिया ने बड़े ही आसानी से बिना कोई मुकाबला गंवाए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां 15 नवंबर को उसका मुकाबला न्यूज़ीलैंड के साथ होना है, जिसको लेकर सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं।

मगर इसी बीच अश्विन से जुड़ी हुई एक खबर सामने आई है जिसमें खुलाशा किया गया है कि उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

World Cup के बीच अश्विन को लगा बड़ा झटका!

murugan ashwin and ravi ashwin

दरअसल, हम जिस अश्विन की बात कर रहे हैं वो रवि अश्विन (Ravi Ashwin) नहीं बल्कि मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी से पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मुरुगन अश्विन को आईपीएल 2023 में भी राजस्थान की ओर से सिर्फ 2 ही मैच खेलने का मौका मिला था, ऐसे में अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।

मुरुगन अश्विन को कर दिया गया टीम से बाहर!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेन्ट ने आगामी आईपीएल को ध्यान में रखते हुए नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए मुरुगन अश्विन को टीम से रिलीज कर दिया है, जिस वजह से आईपीएल 2024 में वह राजस्थान टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसका एलान किया जाना बाकि है लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो उनका बाहर होना कन्फर्म है।

आईपीएल 2024 की नीलामी की वजह से हो रहा है सारा बवाल

बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जानी है जिसके लिए सभी टीमें काफी तैयारी कर रही हैं, जिसमें ज्यादातर टीमों ने अपने टीम से कई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। आईपीएल 2024 का ऑक्शन अगले महीने 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहा है। जिसके लिए सभी टीमों को 26 नवंबर तक सभी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को साझा करनी है।

ऐसे में अब ये तो देखने वाली बात होगी की क्या सही में अश्विन को टीम से बाहर कर दिया गया है या फिर झूठी अफवाएं फैलाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : VIDEO: दिवाली पर विराट कोहली ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राईज, जल्द घर आने वाला है छोटा मेहमान!