राम सिया राम : टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन (Ishan Kishan) में आज अलग ही चमक देखने को मिली। कुछ समय पहले तक जिस हार्दिक का बल्ला खामोश था, आज उसी हार्दिक का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोला। उन्होंने पाकिस्तान के एक-एक गेंदबाजों की चुन-चुनकर खबर ली। वहीं, ईशान भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। हालांकि, दोनों ऐसा कैसे कर पाए ? इसकी वजह भी सामने आ गई है। इसका खुलासा एक वीडियो के जरिये हुआ है।
हार्दिक-ईशान ने पाक गेंदबाजों को धोया
दरअसल, ये वाकया 37वें ओवर की है। जब इस ओवर की पहली ही गेंद पर ईशान किशन ने मोहम्मद नवाज को जोरदार चौका जड़ा था। इसी के बाद सारा खेल शुरू हुआ। ईशान ने जैसे ही चौका जमाया। इसके ठीक बाद स्टेडियम में डीजे ने फिल्म आदिपुरुष का गाना राम सिया राम चला दिया। फिर होना क्या था ? ईशान के बाद हार्दिक को भी जोश आ गया और दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के गेंदबाजों की कब्र खोदनी शुरू कर दी। कुछ लोगों को तो सही में यकीन भी नहीं हुआ कि सच में ऐसा हुआ है लेकिन अब इसका एक वीडियो भी सामने आ गया है।
for a second I thought i heard wrong. But stadium mein seriously ram siya ram bajj raha hai boundary ke baad?!#INDvPAK pic.twitter.com/fT0hE6kn7c
— ananya (@notexhausted) September 2, 2023
शतक चूके हार्दिक-ईशान
गौरतलब है कि इस मैच में जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर जल्दी आउट होकर पवेलियन में एसी की हवा खा रहा था तो वहीं, दूसरी ओर हार्दिक-ईशान मैदान पर अपना पसीना बहाते हुए पाक गेंदबाजों की खबर ले रहे थे लेकिन दोनों अपने शतक से चूक गए। ईशान ने इस मैच में 81 गेंदों में 2 छक्के-9 चौके की मदद से 82 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक ने 90 गेंदों में 1 छक्का-7 चौके की मदद से 87 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की तरफ से शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा सरेंडर करते चले गए। रोहित ने 11 रन, कोहली ने 4 रन जबकि गिल 10 तो अय्यर 14 रन पर आउट हुए।
पाकिस्तान की तरफ से हुई घातक गेंदबाजी
आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से घातक गेंदबाजी देखने को मिली। इस टीम की तरफ से शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि शाह ने 36 रन देकर तीन तो वहीं, रऊफ ने भी 3 अहम विकेट चटकाए।
ये भी पढें: भारत की पारी के बाद जमकर हुई ईशान-हार्दिक की तारीफ़, इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर करने की उठी मांग