Best playing eleven of Ranji Trophy 2024 announced, captaincy given to this legend and not Ajinkya Rahane

Ranji Trophy 2024: टीम इंडिया मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है. रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन की शुरुआत 05 जनवरी से हुई है.

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के मौजूदा सीजन में अब तक तीन राउंड के मुक़ाबले खेले जा चूके है. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में खेले गए 3 राउंड के मुक़ाबलों में कई सारे भारतीय खिलाड़ियों ने अपने बल्ले और गेंदों से कमाल का प्रदर्शन किया है और अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया है.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में अभी हाल ही में बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के सीजन के बेस्ट प्लेइंग का ऐलान किया है. बीसीसीआई द्वारा जारी की गई बेस्ट प्लेइंग 11 में टीम की कप्तानी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे के बजाए इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को प्रदान की गई है.

रहाणे को नहीं मिली Ranji Trophy 2024 की बेस्ट प्लेइंग 11 में जगह

Ranji Trophy

टीम इंडिया के दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले है. उन्हें बीते 6 महीनों से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. जिसके चलते अजिंक्य रहाणे मौजूदा समय में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के सीजन में टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते है.

अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के मौजूदा समय में अब तक खेली 3 पारियो में मात्र 16 रन बनाए है. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में खेली 3 पारियों में से 2 पारियों में उन्होंने डक बनाया है. जिसके चलते अजिंक्य रहाणे को रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के बेस्ट प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है.

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा को मिली है टीम की कप्तानी

Ranji Trophy

टीम इंडिया के एक और दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा जिन्होंने भारत के लिए अब टेस्ट क्रिकेट में 103 टेस्ट मैच खेल लिया है उन्हें भी साल 2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं दिया है. जिसके चलते मौजूदा समय में चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के मौजूदा सीजन में खेलते हुए नज़र आ रहे है.

चेतेश्वर पुजारा ने इस साल हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के अपने पहले मुक़ाबले में ही झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. जिसके चलते उन्हें रणजी ट्रॉफी के बेस्ट प्लेइंग 11 में नंबर 3 पर जगह और टीम की कप्तानी करने का मौका दिया गया है.

Ranji Trophy 2024 के मौजूदा सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11

Ranji Trophy

सलामी बल्लेबाज़ – तन्मय अग्रवाल और अग्नि चोपड़ा

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के मौजूदा सीजन में हैदराबाद और मिज़ोरम के लिए खेलने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज़ तन्मय अग्रवाल और अग्नि चोपड़ा को बेस्ट प्लेइंग 11 में सलामी बल्लेबाज़ का रोल निभाने का मौका मिला है.

तन्मय अग्रवाल ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हुए रणजी ट्रॉफी मुक़ाबले में क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा और दूसरी तरफ बॉलीवुड प्रोडूसर विधु विनोद चोपड़ा के पुत्र अग्नि चोपड़ा ने भी रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में खेले 3 मुक़ाबलों में 93.50 की औसत से 561 रन बनाए है.

इन दोनों युवा भारतीय बल्लेबाज़ों द्वारा खेली गई बड़ी- बड़ी पारियों के चलते ही इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में सलामी बल्लेबाज़ का रोल मिला है.

मिडिल ऑर्डर बैटर – चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग और अंकित बावने

सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने अब तक खेले 3 मुक़ाबलों में 111 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 444 रन बनाए है. चेतेश्वर पुजारा ने अब तक खेले सभी रणजी मुक़ाबलों में अपनी घरेलू टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है.

वहीं नंबर 4 पर कर्नाटका के युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया है. देवदत्त पडिक्कल इस साल पहली बार अपनी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर रहे है. देवदत्त पडिक्कल ने अब तक खेले 3 मुक़ाबलों में 92.25 की औसत से 369 रन बनाए है.

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के बेस्ट प्लेइंग 11 में नंबर 5 पर असम के कप्तान रियान पराग को मौका दिया गया है. रियान पराग ने असम के लिए खेले अब तक 3 मुक़ाबलों में 75.60 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 378 रन बनाए है वहीं नंबर 6 पर महाराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज़ अंकित बावने को मौका दिया गया है.

अंकित बावने ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के मौजूदा सीजन में खेले 3 मुक़ाबलों में उन्होंने 80.75 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 323 रन बनाए है.

विकेटकीपर – आदित्य तारे ( विकेटकीपर)

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के बेस्ट प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर आदित्य तरे को मौका दिया गया है. आदित्य तरे अपने घरेलू क्रिकेट के मौजूदा सीजन में उत्तराखंड के लिए खेल रहे है. उत्तराखंड के लिए खेलते हुए आदित्य तरे ने 53.17 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 319 रन बनाए है.

स्पिनर – शम्स मुलानी, केसी करिअप्पा

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के मौजूदा सीजन के लिए ऐलान किए गए बेस्ट प्लेइंग 11 में स्पिनर के तौर पर शम्स मुलानी और केसी करिअप्पा को मौका दिया गया है. शम्स मुलानी ने मौजूदा सीजन में खेले अब तक 3 मुक़ाबलों में 17 विकेट झटके है.

वहीं केसी करिअप्पा ने अब तक खेले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के मौजूदा सीजन में 22.33 की शानदार औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 22 विकेट झटके. केसी करिअप्पा और शम्स मुलानी द्वारा किए गए कमाल की गेंदबाज़ी के चलते इन दोनों ही युवा स्पिनर को रणजी ट्रॉफी के बेस्ट प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया गया है.

पेसर – भुवनेश्वर कुमार और वासुकी कौशिक

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के मौजूदा बेस्ट प्लेइंग 11 में फ़ास्ट बॉलर के तौर पर भुवनेश्वर कुमार और वासुकी कौशिक को टीम में मौका दिया गया है. भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेले एकमात्र मुक़ाबले में 8 विकेट झटके है.

वहीं दूसरी तरफ कर्नाटका से खेलने वाले वासुकी कौशिक ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के मौजूदा सीजन में खेले 3 मुक़ाबलों में 16 की बेहतरीन औसत से 15 विकेट हासिल किए है. भुवनेश्वर कुमार और वासुकी कौशिक द्वारा कराई की इस कमाल की गेंदबाज़ी के चलते ही इन दोनों भारतीय तेज गेंदबाज़ो को टीम में मौका दिया गया है.

Ranji Trophy 2024 की बेस्ट प्लेइंग 11

तन्मय अग्रवाल, अग्नि चोपड़ा, चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, अंकित बावने, आदित्य तारे ( विकेटकीपर), शम्स मुलानी, केसी करिअप्पा, भुवनेश्वर कुमार और वासुकी कौशिक

यह भी पढ़ें-सहवाग-सचिन से भी खतरनाक ओपनर हैं ये युवा बल्लेबाज, लेकिन रोहित ने अपनी जगह बचाने की चक्कर में कभी नहीं दिया मौका