Posted inक्रिकेट (Cricket)

Ranji Trophy players Earning: एक मैच का कितना पैसा कमाते हैं रणजी प्लेयर्स? खिलाड़ियों का वेतन, मैच फीस और कमाई

Ranji Trophy
Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को भारतीय क्रिकेट का प्रवेश माना जाता है और जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होता है वो खिलाड़ी जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल हो जाता है। ताजा उदाहरण के तौर पर आप सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार, करुण नायर और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों को देख सकते हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया।

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हिस्सा न लेने वाले खिलाड़ियों को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जाता है। साल 2024 में जब बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हिस्सा न लेने वाले ईशान किशन को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था तब से सभी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। यह देखा गया था कि, साल 2025 रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इन्हें बीसीसीआई के द्वारा सख्त हिदायत दी गई थी कि, वो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लें।

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को प्रमोट करने के लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने का वादा किया है और इसके साथ ही फीस स्ट्रक्चर में भी सुधार देखने को मिला है। बीसीसीआई के द्वारा खिलाड़ियों के फीस को कई गुना तक बढ़ा दिया गया है और अब अगर कोई खिलाड़ी एक सीजन पूरा खेल ले तो वो लाखों की कमाई आसानी के साथ कर सकता है।

Ranji Trophy से इतना पैसा कमाते हैं खिलाड़ी

Ranji Trophy players Earning: How much money do Ranji players earn per match? Players' salary, match fees and earnings
Ranji Trophy players Earning: How much money do Ranji players earn per match? Players’ salary, match fees and earnings

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को सुधारने के लिए बीसीसीआई के द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं। खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा फीस स्ट्रक्चर को 3 भागों में बांटा गया है। इसके लिए खिलाड़ियों के अनुभव को बीसीसीआई के द्वारा आधार बनाया गया है। जो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 40 से अधिक मैच खेल चुके हैं उन खिलाड़ियों को अलग फीस दी जाएगी। इसके साथ ही जो खिलाड़ी 21 से 40 मैचों अनुभव रखते हैं उन्हें अलग फीस दी जाएगी। इसके साथ ही जो खिलाड़ी 20 से कम मैच खेले हैं उन्हें अलग मैच फीस दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – आगामी वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई 16 सदस्यीय टीम, धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हुआ बाहर, तो 24 वर्षीय बल्लेबाज की हुई वापसी

40 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने रुपए

जो भी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलता है और उसने इस टूर्नामेंट में 40 से अधिक मैच खेल लिए हैं तो फिर उस खिलाड़ी को अच्छा पैसा मिलेगा। सूत्रों की मानें तो जो खिलाड़ी प्लेइंग 11 में हिस्सा लेंगे उन खिलाड़ियों को प्रति दिन 60 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही जो खिलाड़ी बेंच पर बैठे रहेंगे उन्हे फीस के तौर पर करीब 30 हजार रुपए दिए जाएंगे।

21-40 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने रुपए

जो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में 20 मैचों से अधिक और 40 से कम मैच खेला है उस खिलाड़ी को भी बीसीसीआई के द्वारा अच्छा पैसा दिया जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन खिलाड़ियों को प्रति दिन फीस के रूप में 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही जो खिलाड़ी बेंच पर बैठेंगे उन खिलाड़ियों को 25 रुपए दिए जाएंगे।

0-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा इतना पैसा

जिन खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) करियर अभी शुरू ही हुआ है मतलब जिन्होंने 20 मैचों से कम मैच खेले हैं उन्हे भी अच्छे पैसे दिए जाते हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन खिलाड़ियों को प्रति दिन 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बाहर बैठने वाले खिलड़ियों को 20 हजार रुपए की मैच फीस दी जाएगी।

डेब्यू मैच में खिलाड़ियों को मिलेगा इतना पैसा

अगर कोई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपना डेब्यू कर रहा है तो उसे पहले मैच में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई के द्वारा 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं अगर कोई अनकैप्ड खिलाड़ी है और वो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर स्क्वाड में रहते हैं तो फिर उन्हें मैच फीस के रूप में एक भी पैसा नहीं दिया जाएगा।

एक सीजन में मिलते हैं इतने मैच

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कुल 38 टीमें हिस्सा लेती हैं और इसमें से 32 टीमों को एलीट ग्रुप में रखा गया है। जबकि 6 टीमों को प्लेट ग्रुप में रखा गया है। इसके बाद टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा जाता है। इस दौरान टीमों को ग्रुप स्टेज में कुल 7 मैच खेलने को मिलते हैं। इसके बाद 3 मैच नॉक-आउट स्टेज में खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के मैच चार दिवसीय और नॉक आउट के स्टेज में मुकाबले 5 दिनों के होंगे।

ऐसे में देखा जाए तो 43 दिन मैच खेले जाएंगे। कमाई के लिहाज से देखा जाए तो 60 हजार रुपए प्रतिदिन के लिहाज से 2580000 रुपए बनते हैं। वहीं 50 हजार के लिहाज से ये आकड़ा 2150000 रुपए का होता है। वहीं 40 हजार के हिसाब से 1720000 रुपए होते हैं। अगर कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं हो पाता है तो वो रणजी क्रिकेट से ही अच्छी कमाई कर लेता है।

विनिंग प्राइज़ में भी मिलती है हिस्सेदारी

जब कोई भी टीम रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को जीतती है तो बीसीसीआई के द्वारा उस टीम को 5 करोड़ रुपए का नगद भुगतान किया जाएगा। इसके साथ रनर-अप की टीम को 3 करोड़ और सेमी फाइनल हारने वाली दोनों ही टीमों को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं। इस विनिंग प्राइज़ में खिलाड़ियों की हिस्सेदारी रहती है। इसके साथ ही यह भी बताते चलें कि, दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जैसे बहु-दिवसीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रति दिन 60 हजार रुपए दिए जाते हैं।

FAQs

रणजी ट्रॉफी में कुल कितनी टीम हिस्सा लेती हैं?
रणजी ट्रॉफी में कुल 38 टीमें हिस्सा लेती हैं।
रणजी ट्रॉफी के नॉक-आउट मैच कितने दिन के होते हैं?
रणजी ट्रॉफी के नॉक-आउट मैच 5 दिन के होते हैं।

इसे भी पढ़ें – सूर्या(कप्तान), गिल (उपकप्तान), कुलदीप, हार्दिक, तिलक… एशिया कप के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!