Ranji Trophy: भारत में क्रिकेटरों की तादाद अधिक होने के पीछ कई बड़ी वजह है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ, घरेलू क्रिकेट में काफी सुविधाएं मुहैया कराती है। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकारें भी अपने राज्य के खिलाड़ियों को समय-समय पर पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाती है। बीते दिनों हैदराबाद क्रिकेट प्रमुख जगन मोहन राव ने ऐसे ही एक बड़े इनाम की घोषणा कर दी। उन्होंने आगामी तीन वर्षों के भीतर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जीतने पर हर एक खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश करने का ऐलान कर दिया है।
Ranji Trophy जीतने पर खिलाड़ी होंगे मालामाल

हैदराबाद की टीम ने तिलक वर्मा की अगुवाई में बीते दिन मेघालय को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के प्लेट ग्रुप में पटखनी दे दी। इस खास मौके पर हैदराबाद क्रिकेट के प्रमुख जगन मोहन राव भी मौजूद थे। उन्होंने कप्तान के हाथों में ट्रॉफी सौंपी। इसके अलावा उन्होंने लगे हाथ अपने खिलाड़ियों के लिए बड़े पुरस्कार का भी ऐलान कर दिया। राव ने विजेता टीम को 10 लाख की राशि देने के अलावा, हर खिलाड़ी को 50 हजार बोनस देने की घोषणा कर दी। साथ ही उन्होंने खुलेआम कहा कि अगर हैदराबाद आने वाले तीन साल के भीतर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जीतती है, तो वह पूरी टीम को 1 करोड़ व हर प्लेयर को एक बीएमडब्लू कार देंगे।
हैदराबाद ने जीत के साथ एलीट ग्रुप में बनाई जगह
हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) प्लेट ग्रुप जीतने के साथ ही टूर्नामेंट के दूसरे व उच्च स्तरीय ग्रुप एलीट में भी अपनी जगह बना ली। बता दें कि एलीट ग्रुप में खराब प्रदर्शन के बाद टीमें डिमोट होकर प्लेट ग्रुप में खिसक जाती है। अगले सीजन में वह एलीट ग्रुप में खेलती हुई नजर आएगी। तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इस टीम ने फाइनल में मेघालय को 5 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। जीत के साथ उन्होंने खिताब पर अपना कब्जा भी कर लिया।
फाइनल में मेघालय को दी करारी शिकस्त
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) प्लेट ग्रुप के फाइनल में हैदराबाद और मेघालय का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मेघालय ने पहली पारी में 304 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की पहली पारी 350 रनों पर समाप्त हुई। साथ ही उन्हें 46 रनों की बढ़त भी हासिल हुई। दूसरी पारी में खेलने आई मेघालय 243 रन बनाकर ढेर हो गई। 198 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने दोनों पारियों में क्रमश: 44 और 64 का स्कोर बनाया।
यह भी पढ़ें: IPL से पहले KKR और CSK को लगा बड़ा झटका, एक साथ चोटिल हुए ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, अब आईपीएल से होंगे बाहर