AFG vs BAN
AFG vs BAN

AFG vs BAN: इस समय T20 World Cup खेला जा रहा है और इस वर्ल्डकप का 52वां मुकाबला 25 जून के दिन किंग्सटाउन के मैदान में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के दरमियान खेला गया AFG vs BAN मैच में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया और इस जीत के बाद टीम अब सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है।

AFG vs BAN मैच में जीत मिलते ही अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी भावुक हो गए और उनके वीडियो क्लिप तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो गए। इस मैच के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) को रोते हुए देखा गया और उनकी क्लिप तेजी के साथ वायरल हो गई।

Advertisment
Advertisment

AFG vs BAN मैच में रो पड़े Rahmanullah Gurbaz

Rashid Khan and Rahmanullah Gurbaz
Rashid Khan and Rahmanullah Gurbaz

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ AFG vs BAN मैच में चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर मैदान में दूसरे खिलाड़ी की एंट्री कराई गई थी। इसके बाद ये ड्रेसिंग रूम में बैठकर टीम को स्पोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे थे। AFG vs BAN मैच में जैसे ही नवीन उल हक ने मुस्तफिजुर रहमान को LBW आउट किया, वैसे ही गुरबाज बहुत अधिक भावुक हो गए और वो रोने लगे। रहमानुल्लाह गुरबाज़ की वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो गई।

राशिद खान भी हुए इमोशनल

इस T20 World Cup में अफगानिस्तान की कमान अनुभवी ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) के हाथों में थी और एक कप्तान के तौर पर इन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कराया है। अपने अभी तक के अभियान में इन्होंने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों को हराया है। AFG vs BAN मैच में मिली जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को इमोशनल देखा गया और इन्होंने लंबे समय तक टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट को भी हग किया और इसके बाद इन्होंने टीम के सलामी बल्लेबाज गुरबाज़ को भी हग किया।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें AFG vs BAN मैच की तो इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम ने बारिश प्रभावित इस मैच में 20 ओवरों मे 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए। बारिश की वजह से इस मैच को 19 ओवरों का कर दिया गया। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 105 रन बनाए और AFG vs BAN मैच को अफगानिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 रनों से अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – जिम्बाब्वे दौरे पर जगह डीजर्व करते थे ये खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर पर्ची खिलाड़ियों को दी जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...