rashid-khan-interview-ind-vs-afg-t20-world-cup-2024

Rashid Khan: भारत और अफ़ग़ानिस्तान के मैच में रोहित एंड कंपनी को शानदार जीत हासिल हुई है। भारत ने शुरुआत से ही इस मैच में दबदबा बनाया हुआ था और अफ़ग़ानी बल्लेबाज हों या गेंदबाज सबकी हालत ख़राब ही रही। इस मैच को टीम इंडिया ने 47 रन से अपने नाम किया। वहीं, इस हार के बाद कप्तान राशिद खान थोड़े गुस्से में नजर आएं और मैच प्रेजेंटशन के दौरान उन्होंने बताया कि कहाँ गलती हो गई। साथ ही साथ उन्होंने IPL को लेकर भी बयान दिया है।

Rashid Khan ने IPL पर कह दी बड़ी बात

राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी वाली अफ़ग़ानिस्तान की टीम को भारत ने 47 रन से हराया। रोहित ने टॉस जीतते ही बल्लेबाजी चुनी और यही से अफ़ग़ान टीम की किस्मत ने पलटी मार दी क्योंकि खुद राशिद ने ये कहा कि वो भी टॉस जीतकर बैटिंग ही चुनते।

Advertisment
Advertisment

मैच हारने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान राशिद ने हार की वजह बताई। उन्होंने बताया कि उनकी टीम से कहाँ चूक हो गई। राशिद खान (Rashid Khan) के बयान के मुताबिक उन्हें वहम हो गया था कि उनकी टीम 180 रनों के स्कोर का पीछा इस पिच पर कर सकती है। हालांकि, उनका यही ओवर कॉन्फिडेंस उनपर हावी हो गया।

क्या बोले Rashid Khan?

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) कहते हैं कि उनकी टीम को ये लगा था कि इस पिच पर 170-180 का स्कोर पीछा किया जा सकता है। उनके मन में यही था कि जाना है और खेल दिखाना है।

हार के बाद राशिद खान (Rashid Khan) का ये मानना था कि उनकी टीम को अब ये सोचना होगा कि बड़ी टीमों के खिलाफ स्कोर का पीछा कैसे करना है।

अपने बारे में बात करते हुए अफ़ग़ान कप्तान कहते हैं कि शरीर अच्छा महसूस कर रहा है और आईपीएल में उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। वो अब लगातार क्षेत्रों पर प्रहार कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

अंत में उन्होंने कहा कि जहाँ भी टीम ने खेला, आनंद उठाया। टीम कभी-कभी अपना हुनर ​​भूल जाती है। यदि परिस्थितियाँ अनुकूल रहीं तो हम इसका उपयोग करने पर विचार करेंगे।

बता दें कि राशिद ने इस मैच में 3 विकेट लिए।

सूर्या-हार्दिक-बुमराह-अर्शदीप और कुलदीप रहे मैच विनर

गौरतलब है कि इस मैच को भारत ने 5 खिलाड़ियों के दम पर जीता है। पहले सूर्या जिन्होंने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरे हार्दिक जिन्होंने 32 रन का अहम योगदान मुश्किल परिस्थति में दिया। वहीं, तीसरे और चौथे बुमराह-अर्शदीप रहे जिन्होंने 3-3 विकेट चटकाए जबकि चौथे कुलदीप यादव रहे जिन्हें पहली बार मौका मिला था, इस वर्ल्ड कप में और उन्होंने 2 विकेट लेकर कप्तान के भरोसे को जीता।

ये भी पढें: ‘उन्होंने कुछ नहीं किया’, अफ़ग़ानिस्तान को हराकर पत्थर दिल बने रोहित शर्मा, जिनकी वजह से जीते उनको नहीं दिया क्रेडिट