भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन स्पिनर्स में शुमार कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए खतरे की घंटी बजना शुरू हो गई है, क्योंकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में उनका खेलने का मुश्किल लग रहा है। जिसकी वजह उनकी फिटनेस नहीं बल्कि एक दूसरा स्पिनर है, जोकि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का चहिता होने के साथ ही काफी शानदार भी है।
जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की छुट्टी हो सकती है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो कुलदीप को रिप्लेस करने की तैयारी कर चूका है।
ये खिलाड़ी करेगा Kuldeep Yadav को रिप्लेस!
अगर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का नाम भारत के बेस्ट स्पिनर्स के साथ लिया जाएगा। तो इसमें कुछ गलत नहीं है। आखिर उनका रिकॉर्ड इतना धांसू है कि वह दिग्गज स्पिनर्स में गिने जा सकता है। मगर अब उनके लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे ज्यादा दिनों के लिए खुले नहीं रहेंगे।
खासकर टी20 क्रिकेट में उनका टीम में बने रहना काफी मुश्किल हो गया है, क्योंकि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने एक ऐसा खिलाड़ी तैयार कर लिया है। जो जल्द उन्हें रिप्लेस कर देगा। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)हैं।
रवि बिश्नोई को मिलेगा कुलदीप के जगह मौका!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के मुताबिक मैनेजमेन्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पूरी तरह से एक नई टीम बनाने का फैसला किया है, जिसके तहत उन्होंने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी बाहर करने की तैयारी कर ली है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
मगर एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि रवि बिश्नोई मौजूदा समय में जैसी गेंदबाजी कर रहे हैं। उसे ध्यान में रखते हुए शायद ही मैनेजमेन्ट कुलदीप को कंसीडर करेगी।
रवि बिश्नोई का हालिया फॉर्म
रवि बिश्नोई ने हाल ही में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। जिस वजह से उन्हें एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में जगह दी गई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना तय है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में रवि के नाम कुल 9 विकेट रहे थे। साथ ही इससे पहले उन्होंने सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में काफी खतरनाक गेंदबाजी की थी। बिश्नोई ने अपने पिछले दसों के दस मैच में कम से कम एक विकेट जरूर चटकाया है।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद आज तक संतान का सुख नहीं भोग पाए हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर, बैडरूम की पिच पर हो रहे फ्लॉप