Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेट विराट कोहली सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रेंड करते रहते हैं। कई बार उनकी तारीफों के पुल बांधे जाते हैं, तो कुछ दफा उनकी आलोचना भी की जाती है। बीते दिनों विराट (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो गई।
इसके लिए आलोचकों ने इस दिग्गज खिलाड़ी को जमकर निशाना बनाया। इसी बीच भूतपूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली का खुलकर समर्थन किया है। साथ ही इस दिग्गज ने आलोचकों को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने क्या कहा, आइए विस्तार से जानते हैं।
Virat Kohli के सपोर्ट में कूदे रवि शास्त्री
विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए काफी कमाल किया। इन दोनों ने मिलकर भारत को टेस्ट में नंबर-वन बनाया। वहीं 2019 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाया।
विराट (Virat Kohli) जब भारतीय टीम के कप्तान और रवि कोच थे, तब इस टीम ने विदेशी धरती पर भी जीतना शुरु कर दिया था। यही वजह है कि फैंस इन दोनों की जोड़ी को आज भी काफी याद करते हैं। साथ ही रवि अक्सर कोहली (Virat Kohli) को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में कमेंटेटर ने कोहली के आलोचकों को कहा,
“विराट कोहली दुनिया भर के लोगों को यहां तक कि विपक्षियों को भी अपनी ओर देखने पर मजबूर कर देते हैं, भले ही वे उन्हें पसंद न करते हों।”
यहां देखें ट्वीट:
Ravi Shastri said, “Virat Kohli makes people around the globe even the opposition look at him, even when they don’t like him”. (The Test). pic.twitter.com/39EfEC66NB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 24, 2024
टी20 वर्ल्ड कप में होंगी विराट पर नजरें
1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो रही है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसकी मेजबानी करने वाले हैं। इस बार 20 टीमें शिरकत कर रही हैं। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप-ए में यूएसए, कनाडा, आयरलैंड और पाकिस्तान मौजूद है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध करेगी।
इस टूर्नामेंट में एक बार फिर फैंस की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहने वाली हैं। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही टी20 विश्व कप में ‘किंग’ कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। देखना है वह अपनी बल्लेबाज के दम पर भारत को 2007 के बाद दुबारा यह खिताब जीता पाते हैं या नहीं।