Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड के हेड कोच बनेंगे रवि शास्त्री, ECB से लेंगे गौतम गंभीर से भी मोटी रकम

इंग्लैंड के हेड कोच बनेंगे रवि शास्त्री, ECB से लेंगे गौतम गंभीर से भी मोटी रकम 1

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टीम के प्रदर्शन को देखते हुए टीम के लिए नए कोच की खोज शुरू कर दी है. तो वहीं तमाम रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इंग्लिश टीम के अगले मुख्य कोच बन सकते हैं. बता दें कि मौजूदा समय में इंग्लैंड के सीमित ओवर प्रारूप के हेड कोच मैथ्यू मॉट हैं, जिन्हें अब हटाया जा सकता है.

यही नहीं अगर शास्त्री इंग्लिश टीम के हेड कोच बनते हैं तो उन्हें भारत के होने वाले मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भी अधिक वेतन मिलने वाला है. ईसीबी ने ये फैसला बड़े टूर्नामेंट और बड़ी टीमों के खिलाफ इंग्लैंड के संघर्ष को देखते हुआ लिया है.

रवि शास्त्री बनेंगे इंग्लैंड के हेड कोच

वैसे तो रवि शास्त्री भारत के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट सीरीज जीती थी. ऐसे में जब एक बार इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने लाइव मैच में कमेंट्री के दौरान शास्त्री से पूछा था कि क्या वे इंग्लैंड के कोच बनना चाहेंगे तो इस दौरान उन्होंने हाँ में जवाब दिया था.

इंग्लैंड के हेड कोच बनेंगे रवि शास्त्री, ECB से लेंगे गौतम गंभीर से भी मोटी रकम 2

मॉर्गन ने ये सवाल उस समय किया था जब भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा था. इस विश्व कप के दौरान जब इंग्लिश टीम नीदरलैंड का सामना कर रही थी, तो उस समय ये सवाल उठा था. ऐसे में जब अब इंग्लैंड नए कोच की तलाश में है तो रवि शास्त्री का नाम एक बार फिर से आगे आ रहा है. हालाँकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम किसे अपना कोच नियुक्त करती है.

गौतम गंभीर से भी अधिक वेतन लेंगे रवि शास्त्री

अगर पूर्व भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के सीमित ओवर फॉर्मेट के कोच बनते हैं तो उन्हें भारत के होने वाले हेड कोच गौतम गंभीर से भी अधिक पैसे मिलने वाले हैं. दरअसल, गंभीर का भारतीय टीम का मुख्य कोच बनना लगभग तय है और इसके लिए उन्हें बीसीसीआई सालाना 10 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी. तो वहीं अगर शास्त्री को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ये जिम्मेदारी देता है तो उन्हें एक साल के 15 करोड़ रुपए मिलेंगे.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में संघर्ष कर रही थी टीम

बता दें कि जोस बटलर की कप्तानी में टीम ने भले ही सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया हो लेकिन ये उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. इस टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद उन्होंने स्कॉटलैंड से आगे नेट रन रेट के आधार पर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले प्रीति जिंटा ने शिखर धवन-अर्शदीप सिंह को किया रिलीज! इन 8 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!