Ravi Shastri again did a cheap thing, made fun of a great player like Joe Root with these bad words.

इग्लैंड की टेस्ट टीम जब भारतीय सरजमीं पर अपने कदम रखे तब उन्होने सोचा होगा कि जो रूट (Joe Root) इंग्लैंड की बल्लेबाजी के तारणहार बनेंगे, लेकिन इस सीरीज में अब तक ऐसा नहीं है। जो रूट इस सीरीज में अबतक तीन मैचों की छह पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। रूट अपनी बल्लेबाजी से टीम को कोई फायदा नहीं पहुंचा पाए है, लेकिन गेंदबाजी से अबतक शानदार प्रदर्शन किया है।

रूट के इस खराब बल्लेबाजी पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन कमेंट्री करते हुए जो रूट पर तीखा कटाक्ष किया था।

Advertisment
Advertisment

रन से ज्यादा ओवर फेंके हैं रूट

रवि शास्त्री ने फिर की ओछी हरकत, जो रूट जैसे महान खिलाड़ी का इन खराब शब्दों में उड़ाया भद्दा मजाक 1

मौजूदा श्रृंखला में जो रूट (Joe Root)  का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है और उन्होंने अभी तक टीम के लिए अच्छी पारी नहीं खेली है, लेकिन इंग्लैंड के लिए श्रृंखला में सात विकेट लिए हैं। दूसरी पारी में रूट के गेंदबाजी करते समय, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कमेंटरी कर रहे थे उन्होनें रूट पर चुटीले  अंदाज में कहा ”जो रूट ने इस टेस्ट सीरीज में 89 ओवर फेंके हैं, जो उनके बनाए रनों से ज्यादा है।”  रूट के आउट होने के तरीके पर कमेंट सिर्फ शास्त्री ही नहीं इनसे पहेल इग्लिंश के कई पूर्व खिलाड़ी ने की है

6 पारियों में सिर्फ 77 रन

33 वर्षीय जो रूट (Joe Root)  ने  पांच मैचों की सीरीज में अबतक खेले गए तीन मैचों की 6 पारियों मे केवल 77 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 है। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी रूट कुछ खास नहीं कर पाए और  महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने तीसरे दिन भी अपना विकेट भी दे  फेंक दिया था। वह जसप्रित बुमरा को रिवर्स-स्कूप खेलना चाहते थे, लेकिन कैच आउट हो गए। ऐसा नहीं है कि  रूट भारतीय पिचों पर रन बनाना नहीं जानते हैं। वह पिछले भारतीय  दौरे पर 218 का बड़ा स्कोर बनाए थे। रूट भारतीय परिस्थितियों में 1000 से अधिक रन  बना चुके हैं।

इग्लैंड की दूसरी पारी सस्ते में सिमटी

यशस्वी जायसवाल के दोहरा शतक की मदद से भारत ने दूसरी पारी 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 126 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने  भारत के पास कुल 556 रनों की बढ़त हो गई। इंग्लैंड को जीतने के लिए 557 रन बनाने थे, लेकिन इग्लैंड इस लक्ष्य तक पहुचने में नाकाम साबित हुआ पूरी टीम 122 रनों पर सिमट गई। भारत ने में ने पहले पारी में 445 रन बनाया था। इग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंःइन 4 भारतीय खिलाड़ियों का ‘लेडी लक’ आने के बाद चमका क्रिकेट करियर, कुवारेपन में रहते थे फ्लॉप