Posted inक्रिकेट (Cricket)

रविचंद्रन अश्विन ने चुना साल 2025 का टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, अभिषेक-गिल नहीं इस प्लेयर का किया चयन

Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin picks India player of the year 2025 : भारतीय क्रिकेट में साल 2025 कई नए नामों, वापसी की कहानियों और भविष्य की उम्मीदों से भरा रहा। इसी साल का आकलन करते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर बड़ा बयान दिया है।

अश्विन ने साल 2025 के लिए टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनते हुए किसी युवा बल्लेबाज़ या स्थापित स्टार को नहीं, बल्कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को यह सम्मान दिया। अश्विन (Ravichandran Ashwin) का मानना है कि जिस तरह वरुण ने हर मौके पर टीम के लिए असर डाला, वह उन्हें इस साल का सबसे बड़ा मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (MVP) बनाता है।

वरुण चक्रवर्ती: साल 2025 का सबसे बड़ा MVP

Ind vs Bangladesh 1st T20I - Varun Chakravarthy's emotional rollercoaster | ESPNcricinfo

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने साफ शब्दों में कहा कि वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ रहे हैं। उनके मुताबिक वरुण में वह X-फैक्टर है, जिसे पढ़ पाना बल्लेबाज़ों के लिए आज भी मुश्किल है। जब भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस्तेमाल किया, उन्होंने विकेट निकालकर मैच का रुख बदला।

अश्विन ने इस बात पर भी जोर दिया कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज़ से वरुण का रोल बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि वह पूरी तरह से एक T20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ हैं और इस फॉर्मेट की मांग को बखूबी समझते हैं।

संघर्ष से शिखर तक: वरुण चक्रवर्ती की वापसी की कहानी

अश्विन ने वरुण चक्रवर्ती के सफर को भारतीय क्रिकेट की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक बताया। एक समय टीम से बाहर होने के बाद वरुण ने खुद को दोबारा तैयार किया और मजबूत वापसी की। क्रिकेट उनका पहला पेशा नहीं था, वह एक आर्किटेक्ट रह चुके हैं। चेन्नई की पांचवीं डिवीजन से लेकर TNPL तक, नेट बॉलर के रूप में मौके मांगने से लेकर स्काउट्स का ध्यान खींचने तक, यह सफर आसान नहीं था। आज वही खिलाड़ी T20I रैंकिंग में टॉप पर है और भारत के सबसे भरोसेमंद व्हाइट-बॉल गेंदबाज़ों में गिना जाता है।

अभिषेक शर्मा: अगली पीढ़ी का X-फैक्टर

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जितनी तारीफ वरुण की की, उतनी ही सराहना उन्होंने अभिषेक शर्मा के लिए भी दिखाई। अश्विन का मानना है कि अभिषेक सिर्फ एक नए ओपनर नहीं, बल्कि भारत की अगली पीढ़ी के X-फैक्टर खिलाड़ी हैं। साल 2025 में अभिषेक ने T20I क्रिकेट में जिस आक्रामकता और निरंतरता के साथ रन बनाए, उसने भारत की पावरप्ले बैटिंग को एक नया आयाम दिया। अश्विन ने यह भी कहा कि वह अभिषेक को वनडे और आगे चलकर रेड-बॉल क्रिकेट में भी खेलते देखना चाहते हैं।

रोहित-विराट की भूख और टीम इंडिया का संतुलन

सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि दोनों में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने की भूख आज भी उतनी ही मजबूत है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भी दोनों ने वनडे फॉर्मेट में शानदार वापसी की है।

विजय हजारे ट्रॉफी में उनका हालिया फॉर्म इस बात का सबूत है कि अनुभव और जज़्बा अभी भी भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा सकारात्मक संकेत है। अश्विन के अनुसार, इस दौर में टीम इंडिया का संतुलन युवा X-फैक्टर और अनुभवी खिलाड़ियों के मेल से ही बनता है।

ये भी पढ़े : टीम इंडिया का सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी है ये बल्लेबाज, घरेलू क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने के बावजूद नहीं कर पाया इंटरनेशनल डेब्यू

FAQS

अश्विन ने साल 2025 का सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी किसे चुना गया?

वरुण चक्रवर्ती

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!