T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में T20 World Cup जैसे बड़े इवेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने अभी से अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्टेड कर लिया है और उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो इस समय IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेकिन T20 World Cup से पहले ही भारतीय समर्थकों के लिए के बड़ी खबर सुनने को मिली है और उस खबर के अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका नहीं देगी। इस खबर के बाद सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं।

T20 World Cup में जडेजा-अक्षर को मौका मिल पाना मुश्किल

Ravindra Jadeja

BCCI की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका मिल पाना बहुत अधिक मुश्किल है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो ये दोनों ही खिलाड़ी इस वक़्त बुरी फ़ॉर्म से गुजर रहे हैं और इसी वजह से इनेक चयन के ऊपर तलवार लटकी हुई है। वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि, अगर इन्हें मौका दे भी दिया गया तो फिर ये अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हो पाएंगे।

T20 World Cup में इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका

BCCI की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में टीम इंडिया (Team India)के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव को जगह दी जाएगी। ये दोनों ही खिलाड़ी इस वक़्त IPL में भाग ले रहे हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो कैरिबियाई सरजमीं पर ये अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।

1 मई से पहले टीम का ऐलान करेगी BCCI

आगामी T20 World Cup के लिए BCCI की मैनेजमेंट 1 मई 2024 से पहले टीम का ऐलान कर देगी और इसके साथ ही अगर टीम में किसी भी प्रकार की बदलाव की गुंजाइश रही तो फिर ICC के नियम के अनुसार, 25 मई से पहले बदलाव किया जा सकता है।

T20 World Cup की टीम को ध्यान में रखते हुए ही हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच मीटिंग भी हुई है।

इसे भी पढ़ें – RCB ने इस विदेशी खिलाड़ी को बना दिया हैं सिर्फ टूरिस्ट, लगातार हारने के बावजूद अब तक नहीं दिया इलेवन में मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...