जडेजा-अक्षर की न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से छुट्टी! ये 2 तगड़े खिलाड़ी करेंगे इन्हें रिप्लेस 1

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ होने वाला है। न्यूजीलैंड (New Zealand) और भारत की टीम 2 मार्च को भिड़ेगी। ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबले जीत चुकी है।

पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ और दूसरा पाकिस्तान के खिलाफ। दोनों ही टीमों के खिलाफ भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि इस मुकाबले के नतीजे से किसी भी टीम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

IND vs NZ के बीच होने वाले मैच में अक्षर-जडेजा को आराम मिलेगा

जडेजा-अक्षर की न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से छुट्टी! ये 2 तगड़े खिलाड़ी करेंगे इन्हें रिप्लेस 2

ऐसी संभावना है कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इन खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। उनकी जगह टीम में दो युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों खिलाड़ियों को वर्कलोड के कारण टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

रविंद्र जडेजा की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

अगर रविंद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम की प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है। सुंदर को रविंद्र का बेहतरीन रिप्लेसमेंट माना जा रहा है क्योंकि ये गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करने में सक्षम हैं।

ऋषभ पंत को भी मिल सकती है जगह

वहीं अक्षर पटेल की जगह टीम में ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है। वे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। ऋषभ पंत दुर्घटना के बाद से टीम में जगह नहीं बना सके हैं। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किए जाने की ज्यादा संभावना है।

ये भी पढें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जायसवाल नए कप्तान कुलदीप यादव को उप-कप्तानी