Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘6,6,6,6,6,6,6…’ रविंद्र जडेजा का दिखा हाहाकारी रूप, गेंदबाजों पर उतारा जमकर गुस्सा, मात्र इतने गेंदों में ठोक दिए 331 रन

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट के इतिहास के बेहतरीन ऑलराउंडर की अगर बात होगी तो सूची में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी नाम निश्चित तौर पर शामिल होगा। सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना ऊंचा मुकाम बनाया है।

हालांकि बड़े मंच पर अपना परचम लहराने से पूर्व जडेजा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी पसीना बहाया है। इसके लिए उन्हें गेंद और बल्ले दोनों से अपना लोहा मनवाया है। क्या आप जानते हैं इस 35 वर्षीय खिलाड़ी के नाम घरेलू क्रिकेट में तीन तिहरे शतक दर्ज है। आज हम उन्हीं में से एक पारी की बात करने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

जब Ravindra Jadeja ने ठोका था तिहरा शतक

Ravindra Jadeja

ये वाकया 1 दिसंबर 2012 का है। रणजी ट्रॉफी चल रहा था। इसके तहत सौराष्ट्र और रेलवे के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। सौराष्ट्र ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला बाद में चलकर सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने आई इस टीम के बल्लेबाजों ने कोहराम मचा दिया।

तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद क्रीज पर पहुंचे रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गेंदबाजों की शामत ला दी। बाएं हाथ के बैटर ने 501 गेंदों में 29 चौके और 7 छक्कों की मदद से 331 रन ठोके। इस दौरान जडेजा का स्ट्राइक रेट 66.06 का रहा। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 576 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। बाद में चलकर ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

श्रीलंका दौरे पर नहीं मिला टीम में मौका

रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हाल ही में अमेरिका और वेस्टिंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि वह वनडे और टेस्ट अभी भी खेलते रहने वाले हैं। इसके बावजूद श्रीलंका दौरे पर इस अनुभवी खिलाड़ी को एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं दी गई।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब मुख्य चनयकर्ता अजीत अगरकर से इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जडेजा को ड्रॉप नहीं किया गया है। आगामी घरेलू सीरीज के लिए इस सीनियर क्रिकेटर को आराम दिया गया है। बता दें कि टीम इंडिया इस साल अपने घर में बांग्लादेश व न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। ऐसे में जडेजा का पूरी तरह से फिट रहना भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी है।

VIDEO: पडोसी मुल्क से मिला उमरान मलिक को खेलने का ऑफर, भारत को धोका दे जायेंगे अब दूसरे मुल्क से खेलने

यह भी पढ़ें: कुलदीप-रिंकू समेत 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, तो गंभीर के चेलों को आखिरी मौका, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!