राजकोट में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बन अपने पिता पर निशाना साध गए रविन्द्र जडेजा, इन शब्दों से अपने पापा को दिखाया नीचा 1

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला गया। तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

क्योंकि, इस मुकाबले में सबसे सफल खिलाड़ी जडेजा ही रहे। जिसके चलते टीम इंडिया ने चौथे दिन ही मुकाबला जीत हासिल करने में सफल रही। वहीं, तीसरे टेस्ट मैच में के बाद अब रविंद्र जडेजा ने अपने पिता पर निशाना साधा है और अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा को अपना ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ अवार्ड समर्पित किया है।

Ravindra Jadeja ने की अपनी पत्नी की तारीफ

राजकोट में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बन अपने पिता पर निशाना साध गए रविन्द्र जडेजा, इन शब्दों से अपने पापा को दिखाया नीचा 2

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए तीसरे टेस्ट मैच में ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड दिया गया। जिसके बाद रविंद्र जडेजा ने यह अवार्ड अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा को समर्पित किया है।

जडेजा ने अपनी रिवाबा की तारीफ करते हुए कहा कि, “दूसरी पारी में 5 विकेट लेना एक विशेष एहसास है। और वो भी एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेना खास है। यह मेरे घरेलू मैदान पर एक विशेष मैन ऑफ द मैच है। मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं। वह पर्दे के पीछे मानसिक रूप से कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह मुझे हमेशा आत्मविश्वास देती हैं।”

अपने पिता पर जडेजा ने साधा निशाना

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा ने एक इंटरव्यू में जडेजा के खिलाफ काफी कुछ बड़े बयान दिए थे। साथ ही अनिरुद्धसिंह जडेजा ने रविंद्र जडेजा की पत्नी के ऊपर भी कई बड़े इल्जाम लगाए थे। जिसके बाद जडेजा ने इस बात को गलत बताया था। वहीं, अब जडेजा ने अपनी पत्नी की तारीफ कर कही न कही अपने पिता के ऊपर निशाना साधा है। वहीं, भारतीय फैंस का भी मानना है कि, जडेजा ने अपने पिता पर निशाना साधा है।

Ravindra Jadeja का रहा था शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला रविंद्र जडेजा के होम ग्राउंड पर खेला गया था और अपने होम ग्राउंड पर जडेजा ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन किया। जडेजा ने पहली पारी में 112 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजी में जडेजा ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने 434 रनों से जीत हासिल की।

Also Read: IND vs ENG, STATS: मैच के दूसरे दिन बने कुल 12 रिकॉर्ड्स, 500 विकेट हासिल कर रविचंद्रन अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी