Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के नंबर-वन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा पिछले कुछ समय से पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। आखिरी बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान नजर आए थे। इसके बाद 35 वर्षीय खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मैट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जडेजा (Ravindra Jadeja) को जब गौतम गंभीर ने मौका नहीं दिया था, तब सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठे थे। इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
Ravindra Jadeja ने अपना नाम लिया वापस
रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए ये खबर फैंस के साथ साझा किया है। इसके मुताबिक गुजरात के इस क्रिकेटर ने आगामी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) से अपना नाम वापस ले लिया है।
हालांकि इसके पीछे क्या वजह रही होगी, इसका पता नहीं चल पाया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि व्यक्तिगत कारणों के चलते जडेजा ने खेलने से मना कर दिया है। इसीलिए बोर्ड ने टीम-बी से ऑलराउंडर खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है। बता दें कि वो जिस टीम में थे, उसकी कमान अभिमन्यू ईश्वरण के हाथों में होगी। 15 खिलाड़ियों से सजे स्क्वॉड का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।
BCCI ने रिप्लेसमेंट का नहीं किया है ऐलान
बीसीसीआई ने फिलहाल रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। देखना है वो किसे स्क्वॉड में शामिल कर सकती है। एक बात तो है, जडेजा के जाने से इस टीम की ताकत पहले से कम हो गई है। उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भी बीमार होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सिराज की जगह नवदीप सैनी, तो वहीं उमरान के स्थान पर गौरव यादव को जगह मिली है।
दलीप ट्रॉफी के लिए टीम-बी का 14 सदस्यीय स्क्वॉड:
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।