टीम इंडिया (Team India) को सितंबर और अक्टूबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और T20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर खेलनी है। बंगलादेश के खिलाफ खेली जाने वाली यह टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी एक नए खिलाड़ी को सौंपते हुए दिखाई दे सकती है और इसके साथ ही नए कोच को भी टीम के साथ भेजा जा सकता है।
रवींद्र जडेजा हो सकते हैं Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कप्तानी बेहतरीन भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जडेजा को सौंपी जा सकती है। रवींद्र जडेजा ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर उपकप्तान टीम इंडिया (Team India) के साथ काम किया था। इसके अलावा भी ये आईपीएल में CSK की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे।
रवींद्र जडेजा की इस टीम में युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाएगा और ये सभी खिलाड़ी T20 World Cup 2026 की तैयारियों के लिहाज से बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट अब आगामी T20 World Cup में इन्हीं खिलाड़ियों के साथ जाती हुई दिखाई दे सकती है।
Virender Sehwag हो सकते हैं Team India के कोच
बीसीसीआई की मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए टीम के साथ एक नए कोच को भेज सकती है। पिछले कुछ दिनों से यह खबर भी आ रही है कि, मैनेजमेंट जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए नए कोच को नियुक्त कर सकती है।
इसी वजह से कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई के आलाकमान इस सीरीज के लिए दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त कर सकती है। वीरेंद्र सहवाग ने इससे पहले भी कई आईपीएल टीमों के साथ बतौर मेंटर काम किया है।
बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय Team India
रवींद्र जडेजा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
इसे भी पढ़ें – IPL 2024 के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने तिरंगे का किया अपमान, भारत छोड़ अब इस विदेशी मुल्क से खेलेगा क्रिकेट