IPL 2024 Auction

IPL 2024 Auction: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे महान खिलाड़ी रोहित-कोहली जोकि भारत के लिए खेलते समय राम और लक्ष्मण के तरह दिखाई देते हैं। मगर जब बात आईपीएल की आती है। तब दोनों के तेवर बदल जाते हैं और दोनों जानी-दुश्मनों की तरह एक दूसरे की टीम को हराने की कोशिश में लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही दृश्य आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के दौरान भी देखने को मिलने वाला है, जहां वो दोनों नहीं लेकिन उनकी टीमें एक खिलाड़ी को लेकर आमने-सामने होती दिख सकती हैं।

तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जिसको खरीदने के लिए आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में लड़ाई तक होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 Auction की तैयारियों में जुट गई हैं सभी टीमें!

IPL 2024 Auction

दरअसल, आईपीएल 2024 के आयोजन को लेकर अभी कोई डेट सामने नहीं आई है, जिस वजह से उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर 19 दिसंबर को खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है, जिसके लिए सभी आईपीएल टीमों ने तैयारी कर ली है। लेकिन इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को लेकर आमने-सामने होने वाली हैं।

रचिन रविंद्र के लिए भिड़ सकती है रोहित-कोहली की टीम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी सारी तैयारी कर ली है, जिसमें दोनों की सबसे पहली पसंद रचिन रविंद्र हैं। जिसको लेकर दोनों टीमें करीब 30 करोड़ तक खर्च करने को तैयार हैं। जिसकी वजह उनका वर्ल्ड कप प्रदर्शन है।

हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है। मगर इतना साफ है कि आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान रचिन रविंद्र पर पैसों की बरसात हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

रचिन रविंद्र पर हो सकती है पैसों की बरसात

बता दें कि 24 वर्षीय युवा ऑल राउंडर रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में न्यूज़ीलैंड की ओर से काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया था, जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में करोड़ो मिलने तय है। रचिन ने 10 मैचों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए थे, जिस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक थे। इसके साथ ही उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया था। ऐसे में वह जिस भी टीम में शामिल होने उसकी बल्ले-बल्ले होने वाली है।

यह भी पढ़ें: इस विदेशी खिलाड़ी की बल्लेबाजी पर फिदा हुए धोनी, IPL 2024 की नीलामी में 30 करोड़ तक खर्च करने को तैयार