RCB
RCB

जब भी आईपीएल (IPL) की सबसे बदनसीब टीम का जिक्र होगा तो उसमें सबसे पहले सितारों से सजी हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का जिक्र जरूर होगा। आईपीएल के पहले सीजन से ही RCB सभी समर्थकों की हॉट फेवरेट है लेकिन इस टीम ने अपने प्रदर्शन से हेमशा ही समर्थकों को मायूस किया है।

लगातार मिल रही असफलताओं की छटपटाहट से RCB की मैनेजमेंट ने कई मर्तबा अपने टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया है लेकिन इस फ्रेंचाइजी की किस्मत आज भी नहीं बदल पाई है और इन्हे असफलताऐं ही मिली हैं।

Advertisment
Advertisment

हाल ही में खबर आई है कि RCB ने एक मर्तबा फिर से अपने सपोर्ट स्टाफ के अंदर बदलाव किया है लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, नए सपोर्ट स्टाफ के साथ RCB कैसे प्रदर्शन करती है।

Luke Williams बने टीम के नए हेड कोच

RCB की मैनेजमेंट ने आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच Luke Williams को अपने दल के साथ जोड़ा है। हालांकि RCB की मैनेजमेंट ने Luke Williams को महिला टीम के साथ जोड़ा है और ये दिग्गज महिलाओं की लीग में WPL में टीम को कोचिंग देगा।

गौरतलब है WPL में RCB का प्रदर्शन बहुत ही लचर था और टीम कई महत्वपूर्ण मौकों पर चोक कर गई थी और इसी बात को ध्यान मे रखते हुए RCB के आलकामान ने Luke Williams को WPL में टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।

IPL में किया जा चुका है बदलाव

RCB की मैनेजमेंट ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी आईपीएल टीम के अंदर भी बहुत बड़े बदलाव किये है, टीम के बुरे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए RCB की मैनेजमेंट टीम एक बल्लेबाजी कोच संजय बांगड और डायरेक्टर माइक हेसन को हटाया था। मैनेजमेंट ने उनकी जगह पर एंडी फ्लावर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था हालांकि डायरेक्टर के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Advertisment
Advertisment

बतौर कोच शानदार है Luke Williams का प्रदर्शन

महिला बिग बैश लीग में Luke Williams एडिलेड स्ट्राइकर की टीम को कोचिंग दे चुके हैं और उनके मार्गदर्शन के अंदर ही टीम ने 2022-23 के सत्र में ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इसके अलावा दो मर्तबा एलिडेड की टीम उपविजेता भी रही थी। इसके अलावा वो द हंड्रेड में भी सदर्न ब्रेव के साथ जुड़े हुए थे।

also read : ब्रेकिंग न्यूज़: दूसरी बार पिता बनेंगे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा हुई प्रेग्नेंट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...