Women Head Coach Set To Join RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए साल 2024 और 2025 जबरदस्त रहा। जहां 2024 में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के माध्यम से फ्रेंचाइजी ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती। वहीं, इस साल बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया। अब तैयारी अगले सीजन की शुरू हो चुकी है।
WPL 2026 के लिए पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ा फैसला लिया है और अपने कोचिंग सेट-अप में एक महिला को शामिल किया है।
RCB ने महिला कोच को किया साइन

आप सोच रहे होंगे कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किस लीग के लिए अपने साथ महिला कोच को जोड़ा है, साथ ही इस पद पर किसकी नियुक्ति हुई है , तो हम बता दें कि यह साइनिंग WPL 2026 के लिए हुई है। इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज अन्या श्रब्सोल को आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल के अगले सीजन के लिए अपने साथ गेंदबाजी कोच के रूप में जोड़ा है। इंग्लिश दिग्गज ने सुनेत्रा परांजपे को रिप्लेस किया है।
माना जा रहा है कि अन्या श्रब्सोल को आरसीबी में लाने के पीछे कप्तान स्मृति मंधाना की अहम भूमिका है, क्योंकि वो इंग्लैंड की द हंड्रेड में एक ही टीम से खेलती थीं। श्रब्सोल को इंटरनेशनल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट का भी अपार अनुभव है और उनके आने से निश्चित रूप से आरसीबी के गेंदबाजों को काफी फायदा होगा।
बता दें कि श्रब्सोल 2017 में भारत को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का अहम हिस्सा थीं। दाएं हाथ की पेसर ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन अगले साल द हंड्रेड में साउदर्न वाइपर्स के साथ प्लेयर कम कोच के रूप में नजर आईं।
WPL 2026 में नए हेड कोच के साथ नजर आएगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डब्ल्यूपीएल के लिए अपना गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि मुख्य कोच भी बदला है। जी हां, साल 2024 में आरसीबी को चैंपियन बनाने वाले ल्यूक विलियम्स इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह तमिलनाडु के पूर्व स्पिनर मालोलन रंगराजन को आरसीबी ने अपना नया हेड कोच बनाया है। हालांकि, यह बदलाव उन्हें मजबूरी में करना पड़ा है।
दरअसल, इस बार डब्ल्यूपीएल और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में टकराव होने वाला है। इसी वजह से ल्यूक विलियम्स एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण डब्ल्यूपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस बार डब्ल्यूपीएल का आगामी सीजन 8 जनवरी से शुरू होने वाला है, ताकि यह जल्दी खत्म हो जाए और इसका टकराव मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ना हो।
RCB के साथ रंगराजन का है पुराना नाता
मालोलन रंगराजन का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ डब्ल्यूपीएल में शुरुआत से ही संबंध रहा है। 2023 में बेन सॉयर और माइक हेसन के अधीन काम करने के बाद, 2024 में विलियम्स के खिताब जीतने वाले सीजन और 2025 में सहायक कोच की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा आईपीएल में आरसीबी के लीड स्काउट भी रह चुके हैं। अब रंगराजन महिला टीम के हेड कोच के तौर पर नजर आएंगे।
रंगराजन का पहला काम 5 नवंबर की समय सीमा से पहले आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को अंतिम रूप देना होगा, क्योंकि डब्ल्यूपीएल की मेगा नीलामी 26 नवंबर को नई दिल्ली में होने की संभावना है। ऐसे में देखना होगा कि किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा और कौन से प्लेयर रिलीज होंगे।
FAQs
RCB ने अपने साथ किस महिला कोच को जोड़ा है?
WPL 2026 की शुरुआत कब से होनी है?
यह भी पढ़ें: RCB का बना कप्तान, तो मुंबई इंडियंस से उपकप्तान, आने वाले एशिया कप के लिए भारत के कैप्टन-वाइसकैप्टन घोषित