Posted inक्रिकेट (Cricket)

RCB ने अपने नए हेड कोच के नाम की कर डाली घोषणा, इस अनसुने भारतीय दिग्गज को सौंप दी टीम की बागडोर

RCB ने अपने नए हेड कोच के नाम की कर डाली घोषणा, इस अनसुने भारतीय दिग्गज को सौंप दी टीम की बागडोर

RCB New Head Coach: आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय काफी चर्चा में है। इसकी सबसे बड़ी वजह से इस फ्रेंचाइजी का बिकना है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जी हां, जल्द ही आरसीबी के मालिकाना हक में बदलाव देखने को मिलेगा और संभावना है कि शायद टीम का नाम भी बदल जाए।

इन सब के बीच आरसीबी ने अगले सीजन के लिए अपने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है और एक ऐसे भारतीय को नियुक्त किया है, जिसके बारे में शायद ज्यादा लोग ना जानते हों।

RCB ने अगले सीजन से पहले बदला अपना हेड कोच

RCB ने अपने नए हेड कोच के नाम की कर डाली घोषणा, इस अनसुने भारतीय दिग्गज को सौंप दी टीम की बागडोर

अगले सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने हेड कोच को बदलने का फैसला किया और नए कोच का ऐलान कर दिया है। आप सोच रहे होंगे कि आईपीएल 2025 का खिताब जिताने वाले एंडी फ्लावर को इस टीम ने क्यों हटा दिया तो हम बता दें कि नए हेड की नियुक्ति आईपीएल नहीं, बल्कि डब्ल्यूपीएल यानी महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुई है। यह बदलाव भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मजबूरी में करना पड़ा है।

दरअसल, WPL 2026 का आयोजन इस बार जल्दी होना है, ताकि टूर्नामेंट समय पर समाप्त हो जाए और इसका टकराव 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेले जाने वाले मेंस टी20 वर्ल्ड कप से ना हो। इसी वजह से डब्ल्यूपीएल सीजन की शुरुआत 8 जनवरी से होगी। उसी समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग भी खेली जाएगी और उसमें अपनी प्रतिबद्धता के कारण ही हेड कोच ल्यूक विलियम्स आगामी डब्ल्यूपीएल सीजन के लिए टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।

इस अनसुने भारतीय को RCB ने बनाया WPL 2026 के लिए अपना हेड कोच

ल्यूक विलियम्स की मजबूरी के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने WPL के आगामी सीजन के लिए तमिलनाडु के मालोलन रंगराजन को अपना नया हेड कोच बनाया है। काफी सारे फैंस को इनके बारे में नहीं पता होगा लेकिन आपको बता दें कि रंगराजन पिछले डब्ल्यूपीएएल की शुरुआत से ही आरसीबी का अहम हिस्सा हैं। वो सहायक के रूप में भी काम कर चुके हैं और मेंस टीम के लीड स्काउट भी हैं।

आरसीबी की मौजूदा कप्तान स्मृति मंधाना ने मालोलन रंगराजन की हेड कोच के तौर पर नियुक्ति को लेकर कहा,

“मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे हमारी क्रिकेट संबंधी चर्चाओं में बहुत मजा आया। पिछले तीन वर्षों में उनका लड़कियों पर सकारात्मक प्रभाव रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे और आगामी सीज़न में आरसीबी को सफलता दिलाएंगे।”

बता दें कि मालोलन रंगराजन के लिए पहली चुनौती मेगा ऑक्शन होगा, जिससे पहले उन्हें अपने स्टार खिलाड़ियों से सजे स्क्वाड में से रिटेन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों का फैसला लेना होगा। आरसीबी के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में देखना होगा कि रंगराजन क्या फैसला लेते हैं और किन खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं।

WPL 2025 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी RCB

आरसीबी को WPL 2025 में अपने ख़िताब को डिफेंड करना था लेकिन टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई। टूर्नामेंट में बेंगलुरु की टीम को अपने 8 में से 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और वो सिर्फ 3 मैच जीतने में कामयाब रही। इस तरह आरसीबी ने 6 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहते हुए अपना सीजन समाप्त किया। अब उसका प्रयास नए हेड कोच के साथ डब्ल्यूपीएल 2026 का टाइटल अपने नाम करने का होगा।

FAQs

RCB ने अगले सीजन के लिए किस अनुसाने नाम को अपना हेड कोच बनाया है?
RCB ने अगले सीजन के लिए मालोलन रंगराजन को अपना हेड कोच बनाया है।
RCB ने किस टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए अपना हेड कोच घोषित किया है?RCB ने किस टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए अपना हेड कोच घोषित किया है?
RCB ने WPL के आगामी सीजन के लिए अपना हेड कोच घोषित किया है।

यह भी पढ़ें:  हार के बाद जूनियर खिलाड़ियों को लात-घूसों-डंडो से पीटता कप्तान, भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बीच बड़ा खुलासा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!