बीते दिन यानी कि, 17 मार्च 2024 के दिन दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में RCB और दिल्ली की टीम के दरमियान खेला गया है और इस मुकाबले में RCB की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए WPL इतिहास की दूसरी ट्रॉफी अपनी नाम कर ली।
RCB की टीम के जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया और हर एक खेल प्रेमी ने RCB की पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ भी आ गई और RCB मेंस टीम के खिलाड़ियों को ट्रोल किया जाने लगा।
इस वजह से ट्रोल हुए RCB के खिलाड़ी
दरअसल बात यह है कि, RCB की टीम ने WPL के दूसरे सीजन को अपने नाम कर ट्रोलर्स को करार जवाब दिया है क्योंकि सोशल मीडिया पर यह मीम वायरल हो रही थी कि, पुरुष टीम की तरह महिला टीम को भी चोक करने की आदत लग गई है। लेकिन जब RCB की टीम ने खिताब को अपने नाम किया तो सभी आश्चर्य चकित हो गए और फिर RCB के मेंस टीम के खिलाड़ियों के ऊपर मीम बनाए जाने लगे। कहा जा रहा है कि, RCB की पुरुष टीम से बढ़िया तो महिला टीम है जो आसानी से दूसरे सीजन में ही ट्रॉफी जीत गई है।
16 सालों से ट्रॉफी नहीं जीती है RCB
अगर बात करें IPL इतिहास की सबसे बदकिस्मत टीमों की तो उसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम सबसे ऊपर आता है और इस टीम ने आईपीएल के 16 सीजन हो जाने के बाद भी आज तक कोई ट्रॉफी अपने नाम नही की है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर RCB और विराट कोहली के पीछे एक पूरी टीम लगी रहती है जो इन्हें लगातार अपने ट्रोलिंग का निशाना बनाते रहती है। जैसे ही महिला टीम को जीत मिली वैसे ही मीम वायरल हुई कि, RCB की पुरुष टीम को अब शर्म से डूब मारना चाहिए।
3 मर्तबा किया है फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई
ऐसा नहीं है कि, आईपीएल इतिहास में RCB की टीम ने एक भी मर्तबा फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं किया है, इस टीम ने 3 मर्तबा (2009, 2011 और 2016) फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया है। मगर तीनों ही मर्तबा टीम को फाइनल में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद से टीम एक बार भी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं किया है इसके साथ ही अब यह देखना दिलसचस्प होगा कि, RCB IPL 2024 में कैसा प्रदर्शन करती है।
स्मृति मंधाना से इस फॉर्मूले को सीख सकते हैं खिलाड़ी
WPL के इस सीजन में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने अपने फैसलों से सभी को प्रभावित किया है और उन्होंने एक परफेक्ट प्लेइंग 11 को बनाया था। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर RCB की पुरुष मंडली भी स्मृति मंधाना की तरफ शानदार प्लेइंग 11 का चुनाव करती है तो फिर IPL 2024 में टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिल सकता है। हालंकि एक्सपर्ट्स की मानें तो IPL 2024 की नीलामी में RCB ने तेज गेंदबाजी आक्रमण को चुनते वक्त बड़ी गलती कर दी है और अब देखते हैं कि, इसका परिणाम क्या होता है।
इसे भी पढ़ें – विराट कोहली सहित रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मांगे ये 15 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल