RCB: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस मेगा इवेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 अपने शुरुआती चरण को पार कर चुका है और लगभग सभी टीमों ने 4-4 मैच खेल लिए हैं। यह टूर्नामेंट अब उस मुकाम को पार कर चुका है कि, अब आसानी के साथ IPL 2024 के प्ले ऑफ के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है।
IPL 2024 में हर एक मैच के बाद अब RCB के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं और कहा जा रहा है कि, टीम अब जल्द ही टूर्नामेंट से बाहर होने वाली है। लेकिन बीते दिन एक ऐसा समीकरण सामने आया है जिसके अनुसार, RCB इस सत्र में प्ले ऑफ के लिए क्वालिफै करती हुई दिखाई दे रही है।
कुछ इस प्रकार है RCB का IPL 2024 में हाल
अगर IPL 2024 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल को देखा जाए तो इसमें 5 मैचों में जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर बरकरार है और ऐसा माना जा रहा है कि, यही टीम IPL 2024 में टेबल टॉप करेगी। वहीं दूसरी तरफ IPL 2024 की पॉइंट्स टेबल में इस वक्त RCB की टीम 6 मैचों में 1 जीत के साथ अंक तालिका के 9वें स्थान पर है। RCB की टीम ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ पंजाब किंग्स के खिलाफ ही जीत हासिल की है और शेष टीमों के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।
इस समीकरण के साथ RCB कर सकती है क्वालिफ़ाई
IPL 2024 में इस समय RCB की हालत बहुत ही खराब है और टीम के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, प्लेऑफ़ की राह अब आसान नहीं है। मगर बीते दिन से ही कहा जा रहा है कि, एक समीकरण के साथ RCB की टीम आसानी के साथ क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है।
दरअसल बात यह है कि, अगर RCB की टीम अपने बाकी बचे हुए मैचों को जीतने में सफल होती है तो फिर टीम के पास 18 अंक हो जाएंगे और टीम सीधे प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई हो सकती है।
इस वजह से RCB को मिल रही हार
RCB की टीम हर एक मामले में अन्य टीमों की तुलना में कमजोर है, RCB की टीम में बल्लेबाजों के नाम पर सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हैं वहीं गेंदबाजी में टीम का सूपड़ा पूरी तरह से साफ है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो जब तक RCB की मैनेजमेंट IPL के नीलामी में बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ नहीं जोड़ती है तब तक टीम बुरी तरह से हार का सामना करती रहेगी।
इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप के लिए पंत-मयंक सहित इन 10 खिलाड़ियों के नामों का हुआ ऐलान, बचे हुए 5 स्थान के लिए ये 9 खिलाड़ी दावेदार