विराट कोहली (Virat Kohli): आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है। लेकिन अभी से ही आईपीएल के अगले सीजन की चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि, 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होना है। ऑक्शन में अब महज 4 दिन का ही समय बचा हुआ है। जिसके चलते कुछ खिलाड़ियों को लेकर लगातार बड़ी खबर आ रही है।
बता दें कि, आरसीबी टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) को 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि, RCB विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी टीम से निकाल सकती है और अब उनकी जगह गौतम गंभीर के चेले को टीम में शामिल कर सकती है।
Virat Kohli को RCB टीम से निकालने की तैयारी में है!
बता दें कि, आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। आईपीएल के पहले सीजन से ही विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी (RCB) टीम का हिस्सा हैं। अबतक कोहली आईपीएल के सभी 17 सीजन आरसीबी के लिए खेल चुकें हैं।
जबकि अब ऐसा माना जा रहा है कि, कोहली आईपीएल में 2 से 3 सीजन और खेल सकते हैं। जिसके चलते अब आरसीबी टीम अभी से ही कोहली की रिप्लेसमेंट ढूढ़ने में लग गई है। कोहली 36 साल के हैं और वह 39 साल तक आईपीएल में खेल सकते हैं।
यह खिलाड़ी बन सकता है कोहली का रिप्लेसमेंट
आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को अब आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आरसीबी टीम अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंगकृष रघुवंशी आरसीबी टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अंगकृष रघुवंशी केकेआर के पूर्व मेंटर गौतम गंभीर के खास चेले हैं। क्योंकि, आईपीएल 2024 में गंभीर ने रघुवंशी को टॉप आर्डर में मौका देने से एक बार भी पीछे नहीं हटे।
Angkrish Raghuvanshi attended RCB trials.
– RCB is keen to have him for the No. 3 option! pic.twitter.com/YtIeRVvLGu
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) November 19, 2024
अंगकृष रघुवंशी का आईपीएल करियर
बात करें अगर, 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी की तो उन्होंने अबतक आईपीएल में 10 मुकाबले में खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7 पारियों में 155 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। अंगकृष रघुवंशी के नाम 7 पारियों में 1 अर्धशतक है।