Posted inक्रिकेट (Cricket)

RCB को मिला पहली ट्रॉफी जिताने वाला कप्तान, केएल राहुल या कोहली नहीं बल्कि ये युवा होगा IPL 2025 में नया कैप्टन

RCB

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अभी भी अपने पहले खिताब का इंतजार है। अब तक खेले गए 17 संस्करण में आरसीबी (RCB) एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है। हालांकि यह टीम हमेशा से दिग्गज खिलाड़ियों से सजी रही है। इसके बावजूद उनके हाथ निराशा ही लगी है।

अगले सीजन को लेकर बेंगलुरु की टीम ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। दरअसल 18वें संस्करण में यह टीम नया कैप्टन चुनने वाली है। ये विराट कोहली (Virat Kohli) या केएल राहुल (KL Rahul) नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी है। आइए विस्तार से जान लेते हैं ये फ्रेंचाइजी किसे अपनी टीम की कमान सौंपने वाली है।

ये धुरंधर क्रिकेटर बनेगा RCB का अगला कप्तान

Rajat Patidar

आरसीबी (RCB) अगले साल फाफ डुप्लेसिस को रिलीज कर सकती है। दरअसल अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभी टीमों के पास केवल 4 से 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट रहेगी। वहीं बीसीसीआई नया नियम ला सकती है। जिसके तहत अगली नीलामी 5 साल बाद आयोजित की जाएगी। ऐसे में सभी टीमें अगले 5 साल को ध्यान में रखकर टीम बना सकती है।

उस लिहाज से देखा जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नया कैप्टन चुन सकती है। फिलहाल जो खिलाड़ी रेस में सबसे आगे हैं उनका नाम रजत पाटीदार (Rajat Patidar) हैं। ये 31 वर्षीय क्रिकेटर साल 2022 में इस टीम के साथ जुड़े थे। लवनीत सिसोदिया के चोटिल होने के बाद पाटिदार रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे। इस संस्करण में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8 मैचों में एक शतक की मदद से 333 रन ठोक दिए थे।

केएल राहुल की भी हो सकती है घर वापसी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले सभी टीमों के बीच कई सारे बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे केएल राहुल अगले साल आरसीबी (RCB) में शामिल हो सकते हैं।

दरअसल पिछले संस्करण में एक मैच के दौरान केएल का लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयंका के साथ विवाद हो गया था। तभी से ऐसे कयास लगने शुरु हो गए कि अगले सीजन में केएल राहुल इस टीम का साथ छोड़ अन्य टीम में जा सकते हैं। फिलहाल जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक ये धुरंधर क्रिकेटर आरसीबी (RCB) का दामन थाम सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! गिल परमानेंट कप्तान, तो रोहित-कोहली समेत 5 दिग्गज बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!