RCB : इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शको के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। IPL 2024 के लिए दिसंबर 2023 में नीलामी का आयोजन किया गया था और इस नीलामी कई रिकॉर्ड तोड़े गए थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी साबित हुए हैं।
ऐसे ही एक खिलाड़ी के ऊपर आईपीएल की नीलामी में RCB की मैनेजमेंट ने भी खूब पैसे लुटाए थे और वो खिलाड़ी आज बहुत ही बुरा प्रदर्शन कर रहा है और इसी वजह से अब RCB की मैनेजमेंट को ट्रोल किया जा रहा है।
इस खिलाड़ी को किया RCB ने शामिल
आईपीएल 2024 की नीलामी को लेकर सभी टीमें उत्सुक नजर आ रहीं थी, इस नीलामी में सभी टीमों ने अपने जरूरत के अनुसार खिलाड़ियों को स्क्वाड के साथ जोड़ा था। लेकिन RCB की मैनेजमेंट शुरु से ही ऑक्शन टेबल पर कुछ अलग करने के लिए जानी जाती है और इसी वजह से टीम ने अपने दल के साथ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को 11.5 करोड़ रुपए की भारी भरकम रुपए देकर शामिल किया था। जब जोसेफ को RCB की टीम ने अपने साथ जोड़ा था उसी वक़्त सोशल मीडिया पर इनके खिलाफ कई मीम चलाए गए थे।
बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं अल्जारी जोसेफ़
RCB के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक अल्जारी जोसेफ मैदान में अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके फ़ॉर्म में गिरावट भी देखने को मिली है। अल्जारी जोसेफ ने हाल ही में बैंगलुरु और केकेआर के दरमियान खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए बहुत अधिक रन लुटाए हैं। इस मैच में अल्जारी जोसेफ ने 2 ओवरों में 17 की इकॉनमी से रन लुटाते हुए 34 रन दिए हैं और उन्हें इस दौरान कोई सफलता भी नहीं मिली है।
कुछ इस प्रकार का रहा है करियर
अगर बात करें अल्जारी जोसेफ के आईपीएल करियर की तो इन्होंने अपने करियर के पहले ही आईपीएल मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया था। हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 6 विकेट अपने नाम किया था। अल्जारी जोसेफ ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में खेले गए 22 मैचों की 22 पारियों में 9.55 की एक्स्पेंसिव इकॉनमी रेट और 32.9 की खराब औसत के साथ महज 21 विकेट अपने नाम किये हैं।
इसे भी पढ़ें – रोहित का जानी दुश्मन था ये खिलाड़ी, कभी नहीं दिया मौका, लेकिन हार्दिक की कप्तानी में खेल रहा हर मैच