IPL 2024
IPL 2024

22 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत हो चुकी है और IPL 2024 का पहला मैच CSK और RCB के दरमियान चेपॉक के मैदान में खेला गया और इस मैच में CSK की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की। IPL 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही मैनेजमेंट T20 World Cup के लिए कंसीडर करेगी।

IPL 2024 में सभी टीमों का संतुलन तो साफ नजर आ रहा है लेकिन एक ऐसी टीम भी है जिसके स्क्वाड को देखने के बाद नहीं लग रहा है कि, ये टूर्नामेंट के अगले चरण के लिए क्वालिफ़ाई कर पाएगी। हाल ही में यह टीम बुरी तरह एक्सपोज हुई है और इसी वजह से अब इसे ट्रोल भी किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 में बुरी तरह एक्सपोज होगी यह टीम

Alzari Joseph
Alzari Joseph

IPL 2024 में अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है और इस मैच को देखने के बाद ही अब IPL 2024 की सूरत नजर आ रही है और कहा जा रहा है कि, IPL 2024 थोड़ा कम रोमांचक साबित हो सकता है। IPL 2024 के पहले मैच को ही देखने के बाद RCB की टीम की स्थिति साफ नजर आ रही है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, यह टीम पहले ही राउंड से बाहर हो सकती है।

इस वजह से बाहर होगी RCB

IPL 2024 के पहले ही मैच में RCB की गेंदबाजी बुरी तरह से एक्सपोज हो गई है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब RCB का IPL 2024 में कोई भविष्य नहीं है। पहले ही मैच में CSK के बल्लेबाजों ने RCB के हर एक गेंदबाज की बेदम कुटाई की है और इसी वजह से टीम ने बड़े टोटल को महज 18.4 ओवर में ही हासिल कर दिया था। RCB की इस गेंदबाजी को देखने के बाद ट्रोलर्स गैंग एक बार फिर से एक्टिव हो गई है और वो लगातार इनकी गेंदबाजी को ट्रोल कर रहे हैं।

यश दयाल-मोहम्मद सिराज हैं टीम के प्रमुख गेंदबाज

IPL 2024 के लिए जब RCB ने नीलामी के दौरान अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को तैयार किया था उसी वक्त कहा जा रहा था कि, ये टीम इस गेंदबाजी लाइन अप के साथ मैच नहीं जीत पाएगी। IPL 2024 में RCB के मुख्य तेज गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाशदीप, अल्जारी जोसेफ़ और लॉकी फ़र्ग्यूसन जैसे गेंदबाजों को शामिल किया है। ये सभी गेंदबाज तेज गति के साथ गेंदबाजी तो करते हैं मगर विकेट लेने में ये गेंदबाज असफल हो रहे हैं।

ट्रॉफी जीतने को मोहताज है RCB

IPL 2024, आईपीएल का सत्रहवाँ सीजन है और आज तक के इतिहास में RCB की टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लेकिन हर बार की तरह लग रहा था कि, IPL 2024 को RCB अपने नाम कर सकती है, मगर ऐसा होता नहीं दिख रहा है। कहा जा रहा है कि, IPL 2024 के पहले चरण में RCB की टीम बाहर हो जाएगी। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर टीम को ट्रॉफी जीतनी है तो अपने गेंदबाजी यूनिट पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराने के लिए पाकिस्तान ने रची बड़ी साजिश, संन्यास ले चुके बूढ़े खिलाड़ी को दे दी टीम में जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...