RCB is releasing these 5 stalwarts including Andy Flower-Maxwell, they became villains due to poor performance in the tournament

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु (RCB) टीम का प्रदर्शन पहले 8 मैचों में बेहद ही खराब रहा है। क्योंकि, टीम को आईपीएल 2024 के पहले 8 मैचों में मात्र 1 जीत मिली थी। जिसके चलते टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी बहुत कम बची हुई है। आरसीबी टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर है। टीम को अभी 3 और मैच खेलने हैं।

इस समय 11 मैचों में टीम 4 जीत हासिल कर चुकी है। इस सीजन टीम के कई खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन रहा। जिसके चलते अब अगले सीजन में मेगा ऑक्शन में टीम कई बड़े फैसले ले सकती है और टीम से दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

मैक्सवेल को कर सकती है रिलीज

एंडी फ्लावर-मैक्सवेल सहित इन 5 दिग्गजों की छुट्टी कर रहा RCB, टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बने विलेन 1

आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है। जिसके चलते अब उम्मीद जताई जा रही है कि, आरसीबी (RCB) अपनी टीम से ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर सकती है। ग्लेन मैक्सवेल 35 साल के को चुकें हैं। जिसके चलते टीम युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। मैक्सवेल का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन भी बहुत खराब रहा है। जिसके चलते उन्हें रिलीज किया तय माना जा रहा है। मैक्सवेल अबतक आईपीएल 2024 में 8 मैचों में महज 36 रन ही बना पाए हैं।

एंडी फ्लावर को हटा सकती है RCB

आईपीएल 2024 में जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर को मैनजमेंट ने टीम का हेड कोच नियुक्त किया। लेकिन एंडी फ्लावर की कोचिंग में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते आईपीएल 2025 में एंडी फ्लावर को हेड कोच पद से हटाया जा सकता है। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी मैनजमेंट किसी भारतीय खिलाड़ी को टीम का हेड कोच बना सकती है। जबकि एबी डिविलियर्स को टीम का मेंटोर बनाया जा सकता है।

फर्ग्यूसन और अल्ज़ारी को भी किया जा सकता है बाहर

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अल्ज़ारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन इन दोनों गेंदबाज़ों का प्रदर्शन बेहद ही अबतक खराब रहा है। जिसके चलते अल्ज़ारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन को टीम रिलीज कर सकती है। जबकि इसके अलावा कैमरून ग्रीन को भी बाहर किया जाना तय माना जा रहा है। आरसीबी टीम विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज और विल जैक्स को रिटेन कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी की पूरी टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैश्यक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Also Read: मुंबई इंडियंस को रौंदने के लिए पैट कमिंस ने बनाई तगड़ी XI, 4 बड़े बदलाव, खूंखार विदेशी बल्लेबाज को पहली बार मौका